IIT कानपुर ने JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट और फाइनल आंसर जारी कर दिया है। रिजल्ट आने के बाद, जिन स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया है, उन्हें आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। यानी अब उन्हें कॉलेज और कोर्स चुनने के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। वहां वे अपना रोल नंबर या लॉगिन डिटेल डालकर रिजल्ट देख सकेंगे।
JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- वहां पर जो 'JEE एडवांस्ड 2025 रिजल्ट' वाला लिंक होगा, उस पर क्लिक करें।
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- रिजल्ट देखकर उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल लें, ताकि आगे की काउंसलिंग में काम आ सके।
यह भी पढ़ें: याशी जैन: एल्ब्रुस से एवरेस्ट तक, तिरंगा फहराने वाली लड़की का इंटरव्यू
जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आने के बाद क्या?
रिजल्ट आने के बाद, JoSAA यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग और सीट बांटने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसका मतलब है कि जो छात्र जेईई एडवांस्ड में पास हो जाएंगे, उन्हें अपने पसंदीदा इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट मिल सके, इसके लिए उनका चयन किया जाएगा।
ये काउंसलिंग आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और दूसरे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होगी। छात्र JoSAA की वेबसाइट (josaa.nic.in) पर जाकर काउंसलिंग की तारीखें और नियम देख सकते हैं। वहां पर पूरी प्रक्रिया के बारे में साफ-साफ बताया होगा कि कब क्या करना है। बता दें कि रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू होगी, जहां से आप अपनी पसंद की कॉलेज और ब्रांच चुनकर अपनी सीट फाइनल कर सकेंगे।
छात्र कब आवेदन कर सकते हैं?
बता दें कि 2 जून से 12 जून तक आप अपने पसंदीदा कॉलेज या इंस्टिट्यूट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
मॉक सीट आवंटन क्या है?
मॉक सीट आवंटन मतलब एक तरह का अभ्यास, जिससे आप समझ पाओ कि सीट मिल सकती है या नहीं।
पहला मॉक 9 जून को होगा
दूसरा मॉक 11 जून को होगा
फाइनल सीट पसंद कब लॉक करनी है?
अपनी सीट की लास्ट पसंद 12 जून तक फिक्स करनी होगी।
यह भी पढ़ें: धार्मिक परेड में शामिल होने से किया था मना, HC ने कहा बर्खास्तगी सही
असली सीट आवंटन कब होगा?
राउंड 1: 14 जून
राउंड 2: 21 जून
राउंड 3: 28 जून
राउंड 4: 4 जुलाई
राउंड 5: 10 जुलाई
आईआईटी और एनआईटी जैसी प्रमुख संस्थाओं के लिए आखिरी राउंड 16 जुलाई को होगा।