LIC में निकली AAO और इंजीनियर की भर्ती, जान लीजिए पूरी प्रक्रिया
भारतीय जीवन बीमा निगम में 841 पदों के लिए भर्ती निकली है। इस बार AAO के स्पेशलिस्ट और जनरलिस्ट पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।

एलआईसी सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। एलआईसी ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप योग्यता रखते हैं तो आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के जरिए कुल 841 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो 8 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट युवा अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं और एलआईसी में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। असिस्टेंट इंजीनियर के 81 पद, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट के 410 और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट के 350 पदों पर यह भर्ती निकली है।
यह भी पढ़ें-- BSF में निकली बंपर भर्ती, 10वीं 12वीं, ITI पास कर सकते हैं अप्लाई
कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बैचलर डिग्री, बी.ई./बी.टेक. और लॉ में ग्रेजुएश डिग्री होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवारों की उम्र 8 सितंबर 2025 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए। इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी एलआईसी की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में दी गई है।
फीस और आवेदन
इन पदों के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवार एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
- करियर पर क्लिक करें
- 'क्लिक हेयर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' टैब को चुनें
- रजिस्ट्रेशन पूरा करें
- डिटेल्स भरें
- 'वैलिडेट योर डिटेल्स' पर क्लिक करें
- फॉर्म को जमा करें
- पेमेंट टैब पर क्लिक करके पेमेंट करें
- अपने फॉर्म की पीडीएफ या प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए रखें
8 सितंबर तक आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को 85 रुपये + ट्रांजेक्शन चार्ज + जीएसटी देनी होगी। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को ट्रांजेक्शन चार्ज + जीएसटी के साथ 700 रुपये फीस जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें-- फिर आया UP पुलिस में दरोगा बनने का मौका, 4543 पदों पर होगी भर्ती
कितनी होगी सैलरी?
इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को एलआईसी कंपनी के नियमों के तहत सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। एलाईसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए सैलरी 88,635 रुपये से शुरू होगी, जो 1,69,025 रुपये तक मिल सकती है। इसमें 4,383 रुपये के 14 इंक्रीमेंट और 4,750 रुपये के 4 इंक्रीमेंट शामिल होंगे। इसके अलावा ए ग्रेड शहरों में एचआरए, सीसीए और स्पेशल अलाउंस आदि का लाभ मिलेगा। अगर बाकी सुविधाओं की बात करें तो बाइक या गाड़ी खरीदने के लिए कम ब्याज की सुविधा, खाने का कूपन, मोबाइल हैंडसेट, न्यूजपेपर या मैग्जीन, चाय, फर्नीचर, नौकरानी का भत्ता और ब्रीफकेस का पैसा भी मिलेगा।
इस भर्ती में जॉब लोकेशन की बात करें तो इसमें एलआईसी के नियम लागू होते हैं। ज्यादातर उम्मीदवारों को एलआईसी के मुंबई ऑफिस में काम करना होगा। हालांकि, पहले साल एलआईसी आपको पूरे देश में कहीं भी भेज सकती है। असिस्टेंट इंजीनियर का काम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में सीनियर इंजीनियर की मदद करना, प्लान करना और उपकरणों की देखरेख करना होगा। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का काम कंपनी में अलग-अलग कामों को मैनेज करना होगा।
कैसे होगा चयन?
अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं और भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो आपको इसकी चयन प्रक्रिया जानना बहुत जरूरी है। इस भर्ती के लिए आपको तीन चरण पार करने होंगे। इन तीन चरणों में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। अगर आप इन तीन चरणों को पार कर लेते हो तो अंत में आपकी मेडिकल जांच भी होगी। अंतिम मेरिट में प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। अंतिम मेरिट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर बनेगी।
यह भी पढ़ें: स्कूलों में एंट्री से लेकर क्लास तक CCTV अनिवार्य, CBSE ने दिया आदेश
क्या होगा सिलेबस?
इस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम और सिलेबस की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। पहले चरण का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा। इसमें आपको एक घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इसमें नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में आपसे रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल एप्टीट्यूड और इंग्लिश भाषा के सवाल पूछे जाएंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap