logo

ट्रेंडिंग:

परीक्षा देकर भी इंजीनियरिंग में नहीं ले रहे एडमिशन, आखिर वजह क्या है?

इस साल MHT CET (PCM ग्रुप) के लिए 4,22,663 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी लेकिन नए नियमों के कारण छात्र एडमिशन फॉर्म जमा नहीं कर रहे हैं।

MHT CET 2025

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

महाराष्ट्र में कॉलेज एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में हर साल लाखों लोग हिस्सा लेते हैं और उन में से ज्यादातर छात्र परीक्षा के बाद एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। हालांकि, सभी छात्रों को कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है। स्टेट CET सेल के अनुसार, MHT CET (PCM ग्रुप) के लिए 4,22,663 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी, इसके बावजूद अब तक सिर्फ 22,000 उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।  

 

इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जून को शुरू हुए थे और 8 जुलाई तक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अंतिम 5 दिन बचे होने के बाद भी अभी करीब 4 लाख उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है। इस साल  MHT CET प्रवेश परीक्षा 19 से 27 अप्रैल के बीच हुई थी और इसके रिजल्ट 16 जून को घोषित कर दिए गए थे। रिजल्ट के बाद 27 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 

 

यह भी पढ़ें-- आ गई SSC CHSL की भर्ती, 12वीं पास के लिए है शानदार मौका

क्यों आवेदन नहीं कर रहे छात्र?

एडमिशन सेल के अधिकारियों का कहना है कि इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी कोर्सेज में एडमिश के नियमों में हाल ही में बदलाव किए गए हैं और इन्हीं बदलावों के कारण एडमिशन प्रोसेस शुरू होने में देरी हो रही है। उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने एडमिशन के नियमों में प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद बदलाव किए हैं जिस कारण रजिस्ट्रेशन विंडो शुरू करने में भी समय लगा।

 

नए नियमों के अनुसार, जहां छात्रों पर पहली प्रेफरेंस का कॉलेज मिलने के बाद उसमें एडमिशन लेना जरूरी होता था, अब वह नियम हटा दिया गया है। इसकी बजाय अब यह शर्त दूसरे और तीसरे राउंड के लिए तीन से छह कॉलेजों तक बढ़ा दी गई है। नए नियमों के बारे में छात्रों को अभी पूरी जानकारी नहीं है इस वजह से वह अपना आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे हैं। 

 

यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

क्या बोले छात्र?

छात्र इन नए नियमों को अच्छे से समझ नहीं पा रहे हैं। एक छात्र ने कहा, 'यह नियम प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद बदले हैं और हमारे पास इन नियमों को समझने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। हम में से ज्यादातर छात्र कन्फयूजन में हैं और हमें नई प्रक्रिया समझ नहीं आ रही है।' इसके अलावा जिन छात्रों ने  MHT CET और JEE दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है वह IIT जैसे अच्छे संस्थानों में एडमिशन लेना चाहते हैं और यह भी कम रजिस्ट्रेशन का कारण हो सकता है। 

 

MHT CET सेल के अनुसार, एडमिशन सेड्यूल में बदलाव नहीं किया जाएगा और प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 13 से 15 जुलाई तक छात्र इस मेरिट लिस्ट में बदलाव करवा सकते हैं अगर उन्हें इसमें कुछ गलत लगे। फाइनल एडमिशन लिस्ट 17 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन नंबर बढ़ेगा और जब अंतिम तारीख नजदीक होगी तो ज्यादा छात्र रजिस्ट्रेशन करेंगे। 

Related Topic:#Career News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap