मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की बची हुई खाली सीटों पर दाखिले के लिए पांचवे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने पांचवे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्हें इस राउंड में सीट मिली है या नहीं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को mcc.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। यह मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट है।
mcc.nic.in पर जाकर आप बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की कटऑफ देख सकते हैं। अगर बीएससी नर्सिंग की कटऑफ की बात करें तो इसमें EWS कैटेगरी में 96,496 रैंक तक वालों को दाखिला मिला है। वहीं, बीडीएस में ऑल इंडिया कोटो में EWS कैटेगरी को 75,671 रैंक वाले को एडमिशन मिला है। आधिकारिक वेबसाइट पर कोर्स, कोटा, कैटेगरी और कटऑफ देखी जा सकती है। एमसीसी ने पीडीएफ फॉर्मेट में लिस्ट जारी की है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: नहीं मिला था स्लॉट तो अब दे सकेंगे परीक्षा

BDS कटऑफ?
जनरल- 70,846 रैंक
ओबीसी- 72,138 रैंक
EWS - 75,671 रैंक
एससी - 2,42,438 रैंक
एसटी-- 3,61,901 रैंक
BDS ESI कोटा में जनरल कैटेगरी की 72,214 रैंक, BDS IPU कोटा जनरल कैटेगरी 66,493, डीम्ड यूनिवर्सिटी में 696266, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ओपन सीट कोटा में 46,017 रैंक तक एडमिशन मिला है।
यह भी पढ़ें-- कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके
बीएससी नर्सिंग की कटऑफ?
ऑल इंडिया कोटा
जनरल - 1,05,672 रैंक
EWS- 96
OBC- 1,14,496
SC- 2,27,058
ECI कोटा
OBC- 3,25,819
EWS- 92,489
SC- 6,46,166
एमसीसी ने बताया है कि जिन उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट अलॉट होगी और वे उस सीट को नहीं लेंगें तो उनकी सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी। स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ अलॉटिड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।