स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी के लिए हर साल लाखों युवा SBI क्लर्क की परीक्षा देते हैं। 4 नवंबर को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही SBI ने कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार अब मेंस की परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं। इसी साल नवंबर के महीने में इस भर्ती के लिए मेंस की परीक्षा होगी।
इस भर्ती के जरिए 5,180 जूनियर एसोसिएट के पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में तीन चरण होते हैं और इसमें दूसरे चरण में मेंस की परीक्षा होगी। मेन्स परीक्षा में MCQ होते हैं और इसमें प्रीलिम्स की तरह कोई कट-ऑफ भी नहीं होती है। पेपर में कुल 190 प्रश्न होते हैं और 200 नंबरों का यह पेपर होता है। इस परीक्षा के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-- SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी
कब होगी मेन्स परीक्षा?
इस साल SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। SBI की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल SBI क्लर्क भर्ती के लिए मेंस की परीक्षा नवंबर के दूसरे हफ्ते में होगी। जानकारों का मानना है कि 15 और 16 नवंबर को यह परीक्षा हो सकती है। हालांकि, SBI ने अभी निर्धारित तारीख के बारे में नहीं बताया है। इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिनका प्रीलिम्स स्कोर SBI की ओर से जारी कटऑफ के बराबर या इससे ज्यादा होगा। SBI ने रिजल्ट के साथ ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्यवार कटऑफ भी जारी कर दी है। आप sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट और कटऑफ चेक कर सकते हैं।
मेंस परीक्षा पैटर्न
- जनरल इंग्लिश- 40 सवाल (35 मिनट)
- क्वॉटेटिव एप्टीट्यूड- 50 सवाल (45 मिनट)
- रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर एप्टीट्यूड- 50 सवाल ( 35 मिनट)
- जनरल या फाइनेंशियल अवेयरनेस- 50 सवाल ( 35 मिनट)
इस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा। रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन में 50 सवालों के लिए 60 नंबर निर्धारित किए गए हैं। अन्य सभी सेक्शन में एक हर सवाल के लिए 1 नंबर मिलेगा। हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-- CA टॉपर्स ने बताई स्ट्रैटजी, AI, सोशल मीडिया और वर्क-आउट के साथ की 12 घंटे पढ़ाई
SBI क्लर्क मेंस सिलेबस
- जनरल इंग्लिश- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, फिलर्स, नए पैटर्न वाले क्लोज टेस्ट, वर्ड यूसेज, इन्फ्रेंस, फ्रेज रिप्लेसमेंट, ओड सेंटेंस, सेंटेंस कम्पलीशन, पैराग्राफ कंक्लुजन, फ्रेजल वर्ब से संबंधित सवाल, एरर डिटेक्शन।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- बार ग्राफ, लाइन चार्ट, पाई चार्ट, असमानताएं, नंबर सीरीज, अनुमान, HCF और LCM, लाभ और हानि, SI और CI, आयु, कार्य और समय से सम्बंधित सवाल, गति-दूरी और समय, संभावना, औसत, अनुपात और समानुपात, भागीदारी, स्ट्रीम्स प्रॉब्लम, असमान को पहचानना, असमानता, पेयर (जोड़े) बनाना
- रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड- डायरेक्शन, पजल्स , ब्लड रिलेशन, मशीन इनपुट-आउटपुट, नंबर सीरीज, असमानताएं, कोडिंग-डिकोडिंग, अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल, अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर का इतिहास और विकास, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर मेमोरी, कंप्यूटर लैंग्वेज, कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट, एमएस ऑफिस, नंबर सिस्टम, कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा।
- जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस-- बैंकिंग और बीमा जागरूकता, फाइनेंशियल अवेयरनेस, सरकारी योजनाएं और नीतियां, करेंट अफेयर और स्टैटिक अवेरनेस।