• LONDON 08 Oct 2025, (अपडेटेड 08 Oct 2025, 2:35 PM IST)
ब्रिटेन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2026 में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों को 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप मिल सकती है।
सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: NTU
भारत में लाखों छात्रों का सपना विदेश में पढ़ाई करने का होता है लेकिन कई यूनिवर्सिटीज में फीस ज्यादा होने के कारण भारतीय छात्र उनमें एडमिशन नहीं ले पाते हैं। लाखों छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र स्कॉलरशिप के जरिए अपना सपना पूरा कर सकते हैं। अगर आप इंग्लैंड में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी (NTU) में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2026 में होने वाली पोस्टग्रेजुशन कोर्स के एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के साथ यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के लिए मेरिट बेसड स्कॉलरशिप की भी घोषणा की है।
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इस स्कीम के तहत स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल छात्रों की 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस स्कॉलरशिप से मिलने वाले पैसे से कवर हो जाएगी। भारतीय छात्र इस यूनिवर्सिटी की उन सभी स्कॉलरशिप स्कीम्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो इंटरनेशनल छात्रों के लिए हैं। अगर आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपके पास नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एडमिशन के लिए ऑफर लेटर मिला होना चाहिए। इस स्कॉलरशिप के लिए 12 नवंबर 2025 तक अप्लाई किया जा सकता है। पिछले साल, NTU ने 80 से ज्यादा देशों के 1,300 से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी थी।
इंडिया प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी अवार्ड: 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस अधिकतम 4,000 पाउंड तक। NTU इंटरनेशनल मेरिट स्कॉलरशिप: 3,000 पाउंड तक। NTU इंटरनेशनल स्कॉलरशिप: 2,000 पाउंड तक ।
इंडिया प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी अवार्ड
इस स्कॉलरशिप के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, मद्रास यूनिवर्सिटी, कोलकाता यूनिवर्सिटी और बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट छात्र ही अप्लाई कर पाएंगे। अगर आपके ग्रेजुएशन में 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स हैं तो आपको 4,000 पाउंड की स्कॉलर्शिप राशि मिलेगी और अगर 55 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की है तो आपको 3,000 पाउंड स्कॉलरशिप मिलेगी।
स्कॉलरशिप होम पेज
कैसे करें अप्लाई
अगर आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी सारी जानकारी आपको नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इंडियन स्टूडेंट्स सेक्शन में मिल जाएगी। इसके लिए आप (ntu.ac.uk/international/countries/asia/india) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल्स दी गई हैं।
स्कॉलरशिप फॉर्म
जब आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें तो आप इसमें इंडिया प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी अवार्ड के सामने बने बॉक्स को भी टिक कर दें। इससे आपकी एप्लिकेशन पर इंडिया प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी अवॉर्ड स्कॉलरशिप के लिए भी विचार किया जाएगा।
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में जनवरी 2026 की एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। भारतीय छात्र इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग स्ट्रीम्स में कई प्रोग्राम्स का चयन कर सकते हैं। इन प्रोग्राम्स में प्लेसमेंट का मौका भी भारतीय छात्रों को मिलेगा। इस यूनिवर्सिटी के अन्य इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज के साथ कई समझौते हैं, जिनका लाभ भारतीय छात्रों को मिल सकता है। नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी का भारत पर फोकस है और इसलिए यूनिवर्सिटी ने भारत में एजुकेशन काउंसलर को भी नियुक्त किया है।