logo

ट्रेंडिंग:

SSC GD, MTS भर्ती शेड्यूल जारी, आखिरी 1 महीने में तैयारी का तरीका जान लीजिए

SSC ने एमटीएस और जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल दोनों भर्तियों की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए अब आपके पास लास्ट एक महीना बचा है।

Exam

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल दोनों भर्तियों की परीक्षा की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी हैं। सबसे पहले एमटीएस का एग्जाम 4 फरवरी 2026 से शुरू होगा। इसके बाद जीडी की परीक्षा आयोजित होगी। जीडी की परीक्षा के लिए 23 फरवरी के टेंटेटिव डेट जारी की गई है। अगर आप इस भर्ती में शामिल होने वाले हैं और फॉर्म अप्लाई किया है तो आप परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। शेड्यूल के हिसाब से ही आपको अब अपनी तैयारी करनी होगी। 

 

एसएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 4 फरवरी को आपकी परीक्षा होगी यानी आपके पास अब इस परीक्षा की तैयारी के लिए लास्ट एक महीना बचा है। इस एक महीने में ही अब आपको अपनी पूरी तैयारी करनी होगी। अगर आपने सिलेब्स कवर नहीं किया है तो  वह भी करना होगा। सरकारी नौकरी पाने का यह एक बेहतरीन मौका है। आप परीक्षा के शेड्यूल के हिसाब से एग्जाम पैटर्न देखकर तैयारी शुरू कर दें। 

 

यह भी पढ़ें--  SSC ने जारी किया शेड्यूल, यहां देखें SSC CGL टियर-2 का पूरा टाइम टेबल

 

एग्जाम पैटर्न?

आखिरी एक महीने की तैयारी की योजना बनाने से पहले आपको परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझना होगा। अगर आपने एक बार परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझ लिया तो आप कम समय में पैटर्न के हिसाब से तैयारी करके अच्छा स्कोर कर सकते हैं। 

 

एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न- जीडी का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा यानी आपके सामने एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे। इन चारों में से एक विकल्प सही होगा उस विकल्प का चयन आपको करना होगा। सिलेब्स की बात करें तो इसमें मैथ, रीजनिंग, जीके और इंग्लिश/हिन्दी से 20-20 सवाल चार भागों में पूछे जाएंगे। हर एक सवाल दो नंबरों का होगा। इस तरह 160 नंबरों का यह पूरा पेपर होगा। अगर आप इस पेपर में किसी प्रश्न का गलत जवाब देते है तो आपके नंबर काट लिए जाएंगे क्योंकि इस परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

 

एमटीएस का पैटर्न- एमटीएस के पेपर में सेक्शन-1 में मैथ और रीजनिंग से 20-20 सवाल किए जाएंगे। इसके अलावा सेक्शन-2 में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। सेक्शन -1 में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हालांकि, सेक्शन-2 में 1 नंबर की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। इसका मतलब है कि आप सेक्शन-2 में सवालों का जवाब तभी दें जब आपको पता हो कि यह सही है। 

तैयारी के टिप्स 

अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके मन में भी कई सवाल होंगे। संभव है कि आपने अभी तक अपना सिलेब्स पूरा कर लिया हो लेकिन बहुत सारे उम्मीदवार ऐसे भी होंगे जो सिलेब्स पूरा नहीं कर पाए हैं। आपके पास अब सिर्फ एक महीना बचा है ऐसे में तैयारी के लिए बढ़िया टाइमटेबल और टाइम मैनेजमेंट आपकी अच्छी मदद कर सकता है। तैयारी के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करना होगा। 

  • नए टॉपिक पढ़ने के बजाय जरूरी टॉपिक को दोहराएं और अच्छे से समझ लें।
  • एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लें।
  • इस परीक्षा के पिछले सालों के प्रश्नों को हल करके प्रैक्टिस करें।
  • मॉक टेस्ट लगाना बहुत जरूरी है। इससे आपको आपकी तैयारी का पता चलता है।
  • हर रोज टास्क बनाकर चलें ताकि आप बेवह किसी तनाव से बचे रहें।
  • परीक्षा में स्वस्थ रहना जरूरी है, इसलिए खाने और आराम का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें--  कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके

मॉक टेस्ट बहुत जरूरी

मॉक टेस्ट देना इस परीक्षा का एक अहम हिस्सा है। मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी असली स्थिति का पता चल जाएगा। मॉक टेस्ट में आप अपनी कमियों को देख सकते हैं, जिससे आपको उन्हें सुधारने में आसानी होगी। मॉक टेस्ट में आप अलग-अलग प्रकार के प्रश्नों, टाइम मैनेजमेंट और पेपर की कठिनाई को समझ सकते हैं। अगर आप मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या फिर कोचिंग संस्थान की ओर से तैयार किए गए मॉक टेस्ट दे सकते हैं। 

 

मॉक टेस्ट देने के बाद केवल रिजल्ट देखकर बंद नहीं करना है बल्कि अपनी गलतियों को समझना है। जिन सब्जेक्ट्स में ज्यादा प्रश्न गलत हुए हैं उन्हें नोट करें और फिर से उनकी प्रैक्टिस करें। इस प्रकार हर मॉक टेस्ट के बाद आप अपनी पर्फॉर्मेंस को जरूर देखें। 

Related Topic:#SSC#Jobs

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap