logo

ट्रेंडिंग:

SSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब, कौन सी परीक्षा होगी

SSC ने 2026-27 की भर्ती परीक्षओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में इस साल होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से लेकर परीक्षाओं की तारीख तक हर जानकारी दी गई है।

ssc exam calendar 2026-27

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: SSC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

स्टाफ सेलेक्शन कमीश (SSC) हर साल कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल भी हजारों पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं होंगी और इन परीक्षाओं का कैलेंडर SSC ने जारी कर दिया है। 2026-27 के लिए जारी कैलेंडर में इस साल होने वाली परीक्षाओं के बारे में बताया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार, SSC इस साल कुल 12 परीक्षाएं आयोजित करेगा। हर साल SSC 80,000 से ज्यादा वैकेंसी निकालता है। 

 

SSC की ओर से आयोजित की जाने वाली परक्षाओं में 10वीं 12वीं और अंडरग्रेजुएशन लेवल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।  हर साल लाखों उम्मीदवार SSC की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस कैलेंडर के आ जाने से अब उम्मीदवार परीक्षा की तारीख देख कर अपना प्लान बना सकते हैं, जिससे उन्हें तैयारी करने में आसानी होगी। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप यह कैलेंडर SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें--  SSC ने जारी किया शेड्यूल, यहां देखें SSC CGL टियर-2 का पूरा टाइम टेबल

 

कब-कब होंगी परीक्षाएं?

SSC की ओर से जारी इस कैलेंडर में बताया गया है कि किस परीक्षा का नोटिफिकेशन कब आएगा, रजिस्ट्रेशन कब शुरू और खत्म होगा, इसके साथ ही परीक्षा किस महीने आयोजित होने की संभावना है। इस कैलेंडर के अनुसार, मार्च और अप्रैल महीने में कई बड़ी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगी। इनमें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जामिनेशन 2026,जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2026 और सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-XIV, 2026 शामिल हैं। इन सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च 2026 में शुरू होकर अप्रैल 2026 में खत्म होगी। इन परीक्षाओं का आयोजन मई से जून 2026 के बीच किए जाने की संभावना है। 

यहां देखें पूरा कैलेंडर

 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अगर आप इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन परीक्षाओं के शेड्यूल के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं। यह टैंटेटिव शेड्यूल है यानी इसमें SSC बदलाव कर सकता है। इस कैलेंडर में बताई गई परीक्षाओं में कैलेंडर में दी गई तारीख के हिसाब से https://ssc.gov.in/ वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगी। इस नोटिफिकेशन के बाद अप्लाई करने के लिए लिंक ऑपन हो जाएगा और आफ अप्लाई नाव लिंक पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। इसके बाद इसी वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी सारी अपडेट आएंगी। 

Related Topic:#SSC#Jobs

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap