सरकारी में नहीं आया नंबर? ये प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी हैं बेहतर विकल्प
देशभर की कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीयूईटी एंट्रेस टेस्ट होता है। कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी ऐसी हैं जो इस एंट्रेस के जरिए एडमिशन करवाती हैं।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Chandigarh University
हर साल लाखों स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) देते हैं। देशभर की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इसी एंट्रेस के जरिए एडमिशन होता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में भी इसी एंट्रेस के जरिए एडमिशन होता है। सभी सरकारी संस्थानों की सीटों को मिला भी दें तो भी लाखों स्टूडेंट्स बिना एडमिशन के रह जाते हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारी ऐसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं जो सीयूईटी कोर्स के जरिए दाखिले करवाती हैं।
पहले इन प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन 12वीं की मेरिट के आधार पर होता था। नई शिक्षा नीति आने के बाद इन संस्थानों ने भी सीयूईटी के जरिए एडमिशन करवाने शुरू कर दिए। इन संस्थानों में कई टॉप रैंकिंग वाले संस्थान भी शामिल हैं और इनमें एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर कार्ड की जरूरत होती है। देशभर में 170 से ज्यादा प्राइवेट संस्थान ऐसे हैं जो सीयूईटी के आधार पर एडमिशन करवाते हैं।
यह भी पढ़ें-- PMIS: 1.50 लाख को इंटर्नशिप का ऑफर, 90% युवाओं ने जॉइन ही नहीं किया
1. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT Vellore) तमिलनाडु के वेल्लार में स्थित है। यह अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्स करवाती है। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, लॉ, आर्किटेक्चर और डिजाइन जैसे हर फील्ड के कोर्स इसमें शामिल हैं। इस संस्थान को 1984 में स्थापित किया गया था और 2001 में इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला। NIRF ने इसको यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 10वीं रैंक दी है।
इसका सबसे लोकप्रिय कोर्स B.Tech है, जिसकी सालाना ट्यूशन फीस 1.73 लाख से 1.95 लाख तक होती है। इसके अलावा B.Sc की फीस लगभग 55,000 से 85,000 रुपये सालाना हो सकती है। लगभग सभी कोर्से की फीस 50,000 से पांच लाख के बीच में है। सभी कोर्सेस के लिए हॉस्टल और मेस फीस अलग से होती है।
2.चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब के मोहाली में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, फार्मेसी, साइंस, आर्ट्स, डिजाइन, होटल मैनेजमेंट के अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्स करवाती है। इसे NIRF रैंकिंग में 20वीं रैंक मिली है। इसमें अलग-अलग कोर्स की फीस अलग-अलग है। इस यूनिवर्सिटी में B.Tech कोर्स की फीस पांच से 14 लाख तक पड़ सकती है। BBA, B. Com, B. Sc., BA जैसे कोर्स के लिए यह फीस कम है।
कुल मिलाकर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फीस कोर्स और स्पेशलाइजेशन के अनुसार सालाना एक से तीन लाख के बीच है। प्रोफेशनल कोर्स में यह खर्च छह से सात लाख तक पहुंच सकता है। यह यूनिवर्सिटी सीयूईटी के साथ-साथ अपना खुद का एंट्रेस भी करवाती है जिसके आधार पर यह कुछ छात्रों की 100 प्रतिशत तक ट्यूशन फीस माफ करती है।
यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?
3. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के जालंधर में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 2005 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी भारत की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में गिनी जाती है और इसे NAAC से A+ ग्रेड मिला हुआ है। NIRF रेंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 27वीं रैंक मिली है। यह 300 से ज्यादा अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम्स ऑफर करती है। इस यूनिवर्सिटी में B.Tech की फीस लगभग 11 से 16 लाख रुपये तक होती है।
B.Arch की कुल फीस 10–12 लाख,BBA/BBA-MBA इंटीग्रेटेड कोर्सेस यानी पांच साल के कोर्स की सालाना फीस 3–9 लाख और B.Sc, BCA, B.Com जैसे कोर्सेस की फीस 1.4 लाख से 7.2 लाख सालाना तक होती है। यह यूनिवर्सिटी अपने खुद के एंट्रेस के साथ-साथ सीयूईटी, जेईई, कैट, मैट जैसे एंट्रेस के आधार पर भी एडमिशन देती है।
4.एमिटी यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा) की स्थापना 2005 में हुई थी। यह भारत की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में से एक है। इसे NAAC से A+ ग्रेड मिला है। इसकी NIRF रैंकिंग 35 है। इसके कोर्सेस और फीस की बात करें तो, यहां अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट लेवल के कई कोर्सेस करवाए जाते हैं। B.Tech कोर्स की कुल फीस स्पेशलाइजेशन के अनुसार लगभग 7 लाख से 26 लाख तक होती है। BBA की फीस 5.1 से 23.5 लाख, BCA की 3.5–11.2 लाख, B.Sc की 2.4–20.2 लाख और B.Com की 2.7–13.2 लाख के बीच होती है।
यह भी पढ़े -- नासा में वैज्ञानिक कैसे बनते हैं? 12वीं के बाद करें यह कोर्स
5 शिव नादर यूनिवर्सिटी
शिव नादर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 2011 में हुई थी। इस यूनिवरर्सिटी को रिसर्च, मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्सेस और वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटीज के लिए जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग में 62वीं रैंक मिली है। यहा अंडरग्रेजुएट कोर्स जैसे B.Tech, B.Sc (रिसर्च), B.A (रिसर्च), BMS (मैनेजमेंट) और B.Des (डिजाइन) कराए जाते हैं। B.Tech कोर्स की सालाना फीस लगभग 3.5 लाख से 5.5 लाख तक होती है। यूनिवर्सिटी मेरिट बेस्ड और जरूरतमंद छात्रों को MCM स्कॉलरशिप भी देती है, जिसमें 25 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक फीस माफ की जा सकती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap

