logo

ट्रेंडिंग:

UPSC ने CSE और IFS 2026 का नोटिफिकेशन टाल क्यों दिया? वजह जान लीजिए

UPSC ने CSE और IFS 2026 का नोटिफिकेशन टाल दिया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है, जिसमें प्रशासनिक कारणों के से नोटिफिकेश टालने की बात कही है।

UPSC

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज यानी 14 जनवरी को UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2026 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला था। आज जब लाखों छात्र इस नोटिफिकेशन का इंजतार कर रहे थे तो UPSC ने अचानक इस नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है। नोटिफिकेशन स्थगित करने की जानकारी UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक नोटिफिकेश में शेयर की। 


UPSC ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए लिखा, 'सिविल सेवा परीक्षा 2026 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2026 को 14 जनवरी 2026 को जारी किया जाना था। अब इस नोटिफिकेशन को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया जा रहा है और यह नोटिफिकेशन कुछ समय में जारी किया जाएगा।' हालांकि, इस नोटिफिकेश में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि अब परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा। इसका मतलब है कि फिलहाल परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें-- PMS से PMO हुआ और अब सेवा तीर्थ, भारत के सबसे ताकतवर ऑफिस की कहानी

 

लाखों छात्रों को था इंतजार

UPSC की ओर से आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं में हर बार लाखों उम्मीदवार बैठते हैं। लाखों युवाओं को उम्मीद थी कि आज यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अब नोटिफिकेशन जारी करने में कुछ समय लग सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल  upsconline.nic.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सबसे लास्ट में आपको फीस जमा करनी होगी और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। 

कितनी लगेगी फीस?

इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPSC ने एक फीस निर्धारित की है जो हर उम्मीदवार को जमा करनी होगी है। यह फीस नॉन रिफंडेबल होती है यानी एक बार आपके अकाउंट से पैसा कट गया तो आपको किसी भी हालत में वह वापिस नहीं मिलेगी। अगर आप फॉर्म भरने के बाद परीक्षा नहीं देते तो भी आप इस पैसा को वापस नहीं मांग सकते हैं। UPSC की ओर से अब तक एप्लीकेशन फीस के रूप में जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों से 100 रुपये चार्ज किए जाते रहे हैं। इसके अलावा एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई भी फीस जमा नहीं करनी है। 

 

यह भी पढ़ें--  SSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब, कौन सी परीक्षा होगी

क्या शेड्यूल पर पड़ेगा असर?

UPSC ने परीक्षा का नोटिफिकेशन फिलहाल टाल दिया है। अब उम्मीदवारों के मन में सवाल है कि इससे परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव होगा या नहीं। आमतौर पर नोटिफिकेश देरी से होने पर परीक्षआ के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया जाता है यानी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए पूरा समय दिया जाता है लेकिन परीक्षाएं कैलेंडर के हिसाब से ही होती हैं। UPSC कैलेंडर के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई 2026 को होनी है। अभी इस परीक्षा के लिए काफी समय है ऐसे में UPSC परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव करे इसकी संभावना बहुत कम है। 

Related Topic:#UPSC

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap