logo

ट्रेंडिंग:

GT vs PBKS: अहमदाबाद में होगा किसका पलड़ा भारी? पढ़िए पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस इस साल अपने IPL लीग का पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलेगा। यह मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट?

Team Punjab Kings and Gujarat Titans

टीम गुजरात टाइटंस और पंजाब किग्स; Photo Credit: X handle/Punjab Kings and Gujarat Titans

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में 25 मार्च को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के मैच के साथ ही दोनों की कप्तानी का अनुभव भी देखना रोमांचक होगा। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं तो वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। 


श्रेयस अय्यर IPL के सफल कप्तानों में आते हैं। पिछले साल उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर (KKR) ने IPL का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, इस बार श्रेयस एक नई टीम के कप्तान हैं और उनके सामने पंजाब के 18 साल का सूखा खत्म करने की चुनौती है। गुजरात की टीम भी काफी संतुलित है। उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा बल्लेबाज भी हैं। दूसरी ओर पंजाब की टीम भी किसी से कम नहीं है, जिसमें श्रेयस अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन और अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, पत्नी अथिया शेट्टी ने दिया बेटी को जन्म

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। यहां पर गेंद और बल्ले का कनेक्शन काफी अच्छा देखने को मिलता है। इसका बल्लेबाज जमकर फायदा उठाते हैं। तेज गेंदबाजों को भी यहां फायदा मिलता है। साथ ही स्पिनर्स को भी कुछ मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

अहमदाबाद स्टेडियम में कैसा रहा है IPL का रिकार्ड?

अब तक इस स्टेडियम में IPL के कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 और  दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं, इस मैदान में  एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था। टीमें इस मैदान पर चेज करना पसंद करती हैं। इस स्टेडियम में IPL के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन तक रहा है। ऐसे में टॉस फैक्टर यहां काफी अहम साबित हो सकता है, क्योंकि चेज करने उतरी टीम के जीतने के चांस ज्यादा रहता है।

टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल?

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।

 

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर।

 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, पत्नी अथिया शेट्टी ने दिया बेटी को जन्म

क्या है मौसम रिपोर्ट? 

एक्यूवेदर (AccuWeather) के अनुसार, अहमदाबाद में मैच के दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है। बारिश से मैच में किसी प्रकार की रुकावट होने की संभावना नहीं जताई जा रही है। रात 11 बजे तक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap