logo

ट्रेंडिंग:

'आप-दा से मिला छुटकारा...', AAP छोड़ने वाले 8 विधायक BJP में शामिल

आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले आठों विधायकों ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया। इनका आरोप था कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के अपनी विचारधारा से भटक गई है।

AAP outgoing MLA being inducted in BJP । Photo Credit: Social Media: X

बीजेपी में शामिल होते हुए आप के बागी विधायक । Photo Credit: Social Media: X

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ चार दिन बाकी हैं और नाटकीय तौर पर एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए।

 

सभी आठ विधायकों ने कथित भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के अपनी विचारधारा से भटकने जैसे कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

 

इस बार आम आदमी पार्टी ने सभी आठ विधायकों को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले विधायकों में वंदना गौड़ (पालम), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बीएस जून (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं।

अन्य कई नेता भी शामिल हुए

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग और केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हुए। विजेंद्र गर्ग राजेंद्र नगर से साल 2015 से 2020 तक विधायक रहे हैं।

 

इन विधायकों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में ज्वाइन किया।

 

विधायकों और नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए पांडा ने कहा कि यह एक 'ऐतिहासिक' दिन है क्योंकि उन्हें 'आपदा' से छुटकारा मिल गया है और उम्मीद है कि 5 फरवरी के चुनावों के बाद दिल्ली भी इससे मुक्त हो जाएगी। 

 

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में शुरू हो गया बजट का बखान, जानिए अमित शाह ने क्या कहा?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap