logo

ट्रेंडिंग:

रेवड़ियां बांटी, टिकट नहीं, AAP-BJP-कांग्रेस से कितनी महिला उम्मीदवार

दिल्ली की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए सभी पार्टियां महिलाओं के लिए वादे कर रहीं हैं। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने जीतने पर महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद देने का वादा किया है। ऐसे में जानते हैं कि इन पार्टियों ने कितनी महिलाओं को टिकट बांटा?

AI Generated Image

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

पिछले कुछ चुनाव के नतीजे बताते हैं कि सत्ता बचाने और बेदखल करने में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है। यही वजह है कि अब राजनीतिक पार्टियां महिलाओं से जुड़े वादे कर रहीं हैं। दिल्ली में इस बार 46 फीसदी महिलाएं हैं और सभी पार्टियों ने महिलाओं से जुड़े वादे किए हैं।

AAP-BJP और कांग्रेस के वादे क्या?

दिल्ली में हर पार्टी महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महिला सम्मान योजना शुरू की थी। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की मदद दी जाती थी। पार्टी ने वादा किया है कि अगर सत्ता में लौटी तो इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा। कांग्रेस और बीजेपी ने भी इसी तरह की स्कीम का वादा किया है। कांग्रेस और बीजेपी ने सरकार बनने पर हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया है।

 

ये भी पढ़ें-- जहां महिला स्कीम, वहां हुआ खेला... दिल्ली में भी ऐसा हुआ तो?

वादे तो किए, लेकिन टिकट कितने?

आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने 208 उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से महिला उम्मीदवार न के बराबर हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने 9 महिलाओं को टिकट दिया है। जबकि, कांग्रेस ने सिर्फ 7 उम्मीदवार ही उतारे हैं। जिन महिलाओं को टिकट मिला है, उनमें से ज्यादा ऐसी हैं जो राजनीतिक बैकग्राउंड से आती हैं।


आम आदमी पार्टी ने 2020 में भी चुनाव लड़ चुकीं 7 महिला उम्मीदवारों को रिपीट किया है। इनमें मुख्यमंत्री आतिशी (कालकाजी), राखी बिड़लान (मादीपुर), परमिला टोकस (आरके पुरम), धनवती चंदेला (राजौरी गार्डन), वंदना कुमार (शालीमार बाग), सरिता सिंह (रोहताश नगर) और प्रीति तोमर (त्रिनगर) हैं। इस बार उत्तम नगर सीट से पूजा बालियान को टिकट मिला है। पूजा बालियान विधायक नरेश बालियान की पत्नी हैं। नरेश बालियान को गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि, अंजना पार्चा ही नया चेहरा हैं, जिन्हें त्रिलोकपुरी से टिकट मिला है।


बीजेपी ने भी 9 महिलाओं को टिकट दिया है। बीजेपी ने शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, वजीरपुर से पूनम शर्मा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, कोंडली से प्रियंका गौतम, मटियामहल से दीप्ती इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और सीलमपुर से कुमारी रिंकू को उम्मीदवार उतारा है।


जबकि, कांग्रेस ने वजीरपुर से रागिनी नायक, नरेला से अरुणा कुमारी, कालकाजी से अल्का लांबा, ओखला से आरिबा खान, नजफगढ़ से सुषमा यादव, जनकपुरी से हरबानी कौर और महरौली से पुष्पा सिंह को टिकट दिया है।

 

ये भी पढें-- 5 साल में BJP के वादे कितने बदल गए? समझिए इस बार अलग कैसे है प्लान

दिल्ली में कितनी महिला विधायक?

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 9, कांग्रेस ने 10 और बीजेपी ने 5 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा था। पिछले चुनाव में 8 महिला विधायक चुनी गई थीं और सभी आम आदमी पार्टी की थीं। इससे पहले 2015 के चुनाव में तीनों पार्टियों ने कुल 19 महिला उम्मीदवार उतारी थीं, जिनमें से सिर्फ 6 ही विधानसभा पहुंची थीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap