logo

ट्रेंडिंग:

अमित शाह जमुई में PAK का जिक्र क्यों कर गए? जिले में बारूद बनाने की कही बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमुई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में इलेक्ट्रिकल व्हीकल और गोला बारूद तैयार करने का कारखाना लगेगा।

Amit shah jamui

जमुई में अमित शाह। Photo Credit (@AmitShah)

संजय सिंह, पटनाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमुई जिले के झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर के बंगरडीह स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने झाझा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दामोदर रावत, चकाई से सुमित कुमार सिंह और जमुई से श्रेयसी सिंह को लोगों से जिताने की अपील कीजयकारे और संकल्प के साथ सभा की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री ने स्थानीय देवी देवताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को न सिर्फ नमन किया बल्कि घनवेरिया का पेड़ा और खैरा क बालूशाही की चर्चा कर स्थानीय लोगों से जुड़ने का सीधा प्रयास किया

 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाले फिर जंगलराज लेकर आना चाहते हैं। इनके बहकावे में नहीं रहना है। लालू का बेटा अपहरण का डिपार्टमेंट खोलेगा। हम जीते तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के साथ किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'कट्टा, दुनाली और रंगदारी', PM मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी को कैसे घेरा?

लालू परिवार पर हमला

उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में 11 नरसंहार हुए, अपहरण, डकैती, लुट, अपहरण की घटनाएं बढ़ी। नीतीश कुमार के शासन में एक भी नरसंहार नही हुए। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आतंकवादियों को गोली का जवाब गोला से देती है। अब से गोला और बारूद जमुई में बनेगाजमुई में इलेक्ट्रिकल व्हीकल और गोला बारूद तैयार करने का कारखाना लगेगा। बेगूसराय में फार्मास्यूटिकल पार्क लगाए जाएंगे। उन्होंने जमुई से नक्सलवाद साफ कर देने को सरकार की उपलब्धि बताया

 

 

 

 

इसके साथ ही शाह ने कहा कि नरसंहार और अपराध ने कल कारखाने बंद कर दियानीतीश कुमार ने जंगल राज समाप्त किया हैअब आने वाला पांच साल बिहार के विकसित राज्य बनाने का होगा।

 

यह भी पढ़ें: BJP नेता ने 8 महीने में 2 राज्यों में डाला वोट, चुनाव आयोग के नियम क्या हैं?

लोगों को किया सावधान

गृह मंत्री ने जमुई को पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाने के संकल्प को भी लोगों से साझा किया। साथ ही बताया कि जमुई जिले से दो-दो एक्सप्रेस-वे गुजरने वाल है। अमित शाह ने जमुई और झाझा की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी गिनाया। उन्होंने जीविका दीदियों को दी गई 10 हजार की सहायता वापस लेने की अफवाह पर भी लोगों को सावधान किया और कहा कि इस 10 हजार रुपये पर लालू प्रसाद की तीन पीढ़ियों की भी दाल नहीं गलने वाली है। उन्होंने कहा कि आगे दो लाख की भी सहायता मिलेगी। किसानों को अब छह की जगह नौ हजार रुपये खाते में मिलेंगे।

 

परेशन सिंदूर की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को अब गोली का जवाब गोला से मिल रहा है। एक करोड़ लोगों को रोजगार का अवसर देने और चीनी मिल लगाने का भी भरोसा दिया।

विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं

उन्होंने स्पष्ट किया कि लालू-राबड़ी और राहुल गांधी के पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है। लालू और सोनिया के परिवारवाद पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि दोनों अपने बेटों को पीएम और सीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं, लेकिन यहां वैकेंसी ही नहीं है। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा केसरी ने की जबकि सोने लाल पासवान ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर अन्य कई वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक राकेश कुमार चौधरी बीजेपी नेता जितेंद्र नीरज सहित अन्य नेता मंचासीन थे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap