logo

ट्रेंडिंग:

अनिल विज की दिल्ली को लेकर वो भविष्यवाणी! जो सच साबित हो सकती है

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के आए एक्जिट पोल्स को लेकर कहा है कि ये सभी अनुमान सत साबित होंगे।

Delhi Election 2025

अनिल विज। Photo Credit- PTI

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आए ज्यादातर एक्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। इसके हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की सरकार बन सकती है। एक्जिट पोल्स को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज का ताजा बयान सामने आया है। 

 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने अंबाला में मीडिया से बात करके हुए कहा कि मैंने चुनाव के पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिल्ली में बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जब उनसे सांसद संजय राउत के आरोप के बारे में पूछा गया कि दिल्ली में बीजेपी पैसे का खेल-खेल रही है। इसपर उन्होंने कहा कि जिन्हें रोना था वे रोएंगे और जिन्हें जीतना था वे जीत गए।

 

ट्रंप ने कोई गलती नहीं की- विज

 

इसके अलावा अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने और पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पर भी प्रतिक्रिया दी। अनिल विज ने कहा, 'अगर कोई अवैध रूप से किसी देश में प्रवेश करता है, तो देश उसे वापस भेजने का अधिकार रखता है और ट्रंप ने कोई गलती नहीं की। हमें अपने देश में घूम रहे करोड़ों अवैध प्रवासियों के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए। हमें उन्हें उनके संबंधित देशों में भेजने के लिए भी नीति बनानी चाहिए।'

 

महाकुंभ में पीएम के शामिल होने पर दिया जवाब

 

बीजेपी नेता ने दिल्ली में मतदान के दिन महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी के डुबकी लगाने पर उठ रहे सवालों के बारे में भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'कई लोगों को इससे दिक्कत थी, लेकिन चुनाव पूरे साल कहीं न कहीं होते रहते हैं, क्या इसका मतलब यह है कि पीएम मोदी को अपने अनुष्ठान नहीं करने चाहिए?' 

 

यह भी पढ़ें: टूडेज़ चाणक्य के Exit Poll में भी केजरीवाल को झटका! बीजेपी को बढ़त

 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम एक्जिट पोल्स आमने आ गए हैं। एक्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। ज्यादातर पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। एक्जिट पोल्स से बीजेपी खेमें के हैसले बुलंद हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap