दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 5 फरवरी के डाले गए थे। वोटिंग होने के फौरन बाद तमाम एक्जिट पोल जारी किए गए। एक्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा और ज्यादातर पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। ऐसे में बहुचर्चित और पुराने पोल करने वाले 'टूडेज़ चाणक्य' ने भी एक दिन बाद यानी 6 फरवरी को अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है।
टूडेज़ चाणक्य के एक्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है। इसमें बीजेपी को भारी बढ़त मिलते हुए दिखाया गया है। टूडेज़ चाणक्य एक्जिट पोल के अनुसार , बीजेपी को 51 सीटें मिल सकती हैं। इसमें 6 सीटें प्लस-माइनस की गुंजाईश भी है।
'आप' को 19 सीटें मिलने का अनुमान
वहीं, ताजे एक्जिट पोल की मानें तो आम आदमी पार्टी को अबतक का सबसे बड़ा सियासी झटका लग सकता है। 'आप' को 19 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा अन्य के खाने में 0-3 सीटें जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: एक दिन बाद आया Axis My India का Exit Poll, पढ़िए किसकी जीत का अनुमान
टुडेज़ चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में वोट प्रतिशत
टुडेज़ चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिल सकता है। वहीं, आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 41 फीसदी रह सकता है, जबकि कांग्रेस सहित अन्य का वोट प्रतिशत महज
10 फीसदी रह सकता है।
2015-20 में मिली थी बंपर जीत
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2020 के चुनाव में 'आप' ने 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। लेकिन, एक्जिट पोल के अनुमान अगर सही साबित होते हैं तो बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बना सकती है।