दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सोने की चेन बांट रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने 10 हजार लोगों में बांटने के लिए सोने की चेन दी थी वह भी इनकी पार्टी के नेता खा गए।
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि वैसे को 10 हजार लोगों को सोने की चेन बांटने के लिए भेजा था लेकिन 9000 चेन लो खा गए। कंबल, चादर, जूते बांटने को दिए तो उसमें भी कुछ कॉलोनियों में ही बांटे। अब ये सोने की चेन बांच रहे हैं, वह भी सबको नहीं दे रहे हैं।
'नया सियासी बवाल छेड़ गए अरविंद केजरीवाल'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसलिए ही दिल्ली के लोगों में बेहद आक्रोश है। उन्होंने सवाल पूछने के लिए कहा कि बीजेपी के लोग बताएं कि सारा पैसा, सोने की चैन और कंबल कहां गए? अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे। दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं।' अरविंद केजरीवाल, बीजेपी को गाली-गलौज पार्टी बता रहे हैं।
चेहरा, नैरेटिव और विजन को लेकर सुनाया
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'धीरे-धीरे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, यह साफ हो रहा है कि आम आदमी पार्टी का पूर्ण बहुमत से स्थिर सरकार बन रही है। गाली-गलौज पार्टी ने हथियार डाल दिए हैं। उनके पास न नैरेटिव है, न चेहरा है, न विजन है। उनके पास कुछ भी नहीं है। लिहाजा अब वे बेईमानी पर उतर आए हैं।'
ये भी पढ़ें-- हर दिन खबर में रहने वाले NVIDIA से जुड़ी 5 अहम बातें जो जानना जरूरी है
'10 हजार भेजे गए, 9 हजार ले उड़े इनके नेता'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'खुलेआम पैसे बाटे जा रहे हैं लेकिन जो पैसे बांटे गए उससे लोगों में असंतोष है। उनकी पार्टी ने भेजे 10-10 हजार रुपये, इनके नेताओं को लग रहा है कि इस चुनाव में जीत तो नहीं रहे हैं इसलिए पैसे ही कमा लो। इनके नेताओं ने 9-9 हजार रख लिए और जनता को हजार-हजार रुपये बांट दिए। जैसे जनता को पता चलता है कि 9-9 हजार रुपये उनके खा लिए गए हैं, जनता नाराज हो गई है।'
'जनता पूछ रही कि कहां गए पैसे'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जनता के नाम पर आए हुए पैसे ये लोग खा गए हैं। जनता पूछ रही है कि हमारे पैसे कहां हैं। जिन इलाकों में इनके नेता जा रहे हैं, जनता खड़ी हो जा रही है। जहां नहीं बांटे हैं, वहां आक्रोश है। इनके नेताओं ने पैसे रख लिए हैं। इनकी पार्टी ने कंबल-चादर कहीं बाटी हैं, कहीं नहीं बांटी हैं। पार्टी ने सारे इलाके में साड़ी भेजने के लिए भेजे, जूते भेजे 3 या 4 जूते जैकेट खा गए। इनके नेता जहां जा रहे हैं लोग पूछ रहे हैं कि हमारे पैसे कहां गए।'
ये भी पढ़ें-- Budget 2025: क्या है Direct और Indirect Tax में अंतर? जानें
'सोने की चेन खा गए नेता'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जो दफ्तर में जाता है, उसे चुप कराने के लिए उसे दे देते हैं। कुछ कॉलोनियों में सोने की चेन बांटी गई है। वह भी इनके नेता खा गए। सबकी चैन इनके नेता खा गए। सारा पैसा, जूता, जैकेट, कंबल और सोने की चेन इनके नेता खा गए। यह जनता में क्यों नहीं बंटा।'
'आप साबित करो कि बिकाऊ नहीं हो'
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए कि बीजेपी वोट खरीद रही है। उन्होंने कहा, 'इनके नेता खुलेआम कहकर घूम रहे हैं कि दिल्ली के वोट खरीद लेंगे। दिल्ली के लोग आप साबित कर दो कि बिकाऊ नहीं हो।'
दिल्ली वालों से क्या अपील कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'जो ये लोग बांट रहे हैं, लड़कर ले लो लेकिन अपना वोट नहीं बिकने देना। हमारा वोट बहुत कीमती है, यह हीरे से कीमती है। वोट किसी भी हालत में बिकने न देना। जो कंबल बांटे, चादर बांटे, पैसे बांटे उसे वोट न देना। ये देश के गद्दार हैं। इन्हें अहंकार हो गया है कि ये देश को खरीद लेंगे। जो पैसे बांटने की कोशिश करें उनका पैसा छीन लो। वोट मत देना। इन्हें साबित कर दो कि दिल्ली की जनता को खरीदा नहीं जा सकता।'
'...तो मेरे उम्मीदवार को भी वोट न देना'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी पैसे बांटे, कंबल बांटे तो आप मत बिकना, उन्हें वोट मत देना। इस देश के सिस्टम को बदलना है। बेइमानी से आओ, पैसे कमाओ और जनता से लूटो। इसे बदलना है। दिल्ली शरीफों का शहर है, इसे बचाओ। अगर मेरा कोई कैंडिडेट पैसे बांटे तो उसे भी हाराना। हम सड़ी गली व्यवस्था बदलना चाहते हैं।
किस पर हमला बोल रहे अरविंद केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी का इशारा नामांकन से पहले चुनाव आयोग की ओर से जब्त की गई 21 करोड़ की राशि की ओर है। उन्होंने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने के आरोप भी लगाए हैं।