logo

ट्रेंडिंग:

'16 उम्मीदवारों को BJP ने किया फोन' केजरीवाल का सनसनीखेज दावा

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ऊपर पार्टी के विधायकों के खरीदे का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्जिट पोल्स को लेकर कई सवाल भी उठाए हैं।

delhi election

अरविंद केजरीवाल। Photo Credit (@AAP/ X)

दिल्ली चुनाव में वोटिंग के बाद अब 'हॉर्स ट्रेडिंग' की खबरें आने लगी हैं। यानी कि दिल्ली में विधायकों के खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसके 16 उम्मीदवारों बीजेपी ने फोन करके हरेक को 15-15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।

 

राजधानी को लेकर आए एक्जिट पोल्स के बाद से चुप्पी साधे हुए पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में पहली अपनी चुप्पी तोड़ी है। 'आप' प्रमुख ने कहा कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी (BJP) की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। 

 

हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए- केजरीवाल

 

उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके कहा, 'पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?'

 

केजरीवाल ने कहा, 'जाहिर तौर पे ये फर्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।'

 

यह भी पढ़ें: टूडेज़ चाणक्य के Exit Poll में भी केजरीवाल को झटका! बीजेपी को बढ़त

 

मुकेश अहलावत को आया फोन और ऑफर

 

वहीं, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक और सुल्तानपुर माजरा से पार्टी उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने बीजेपी द्वारा पैसों की की गई पेशकश को सबूतों के साथ में ट्वीट किया है। अहलावत ने उस नंबर को भी सार्वजनिक कर दिया है, जिससे बीजेपी द्वारा पैसों का ऑफर दिया गया है।

 

'मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे'

 

मुकेश अहलावत ने केजरीवाल के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए एक्स पर लिखा, 'मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। 'आप' छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल ने और 'आप' पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।'

 

मुकेश अहलावत के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह दिखा रहा है कि एक्जिट पोल आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की एक साजिश हैं।

 

बीजेपी की प्रतिक्रिया आई

 

इससे पहले 'आप' सांसद संजय सिंह ने प्रस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को बीजेपी द्वारा 15-15 करोड़ रुपये ऑफर करने का दावा किया था। संजय सिंह के दावे पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मांफी मांगने को कहा है, ऐसा नहीं करने पर कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। 

सचदेवा ने कहा, 'संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें। संजय सिंह ध्यान रखें कि विधायकों को पैसे के ऐसे ही झूठे ऑफर के आरोपों में उनकी मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जमानत पर हैं। संजय सिंह का भाजपा द्वारा 'आप' के विधायक प्रत्याशियों को लोभ प्रलोभन का आरोप उनकी हताशा का परिणाम है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap