logo

ट्रेंडिंग:

बहादुरपुर विधानसभा: मंत्री मदन सहनी दो बार के विधायक, RJD भी है मजबूत

बहादुरपुर विधानसभा सीट पर 2020 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने जीत दर्ज की थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दूसरे नंबर पर रही थी। 2020 में जनता दल यूनाइटेड से मदन सहनी ने आरजेडी के रमेश चौधरी को करीबी मुकाबले में हराया था।

Bahadurpur Assembly constituency

बहादुरपुर विधानसभा सीट। Photo Credit- Khabargaon

बहादुरपुर विधानसभा दरभंगा जिले में आती है। बहादुरपुर के ठीक नीचे समस्तीपुर और पश्चिम में मुजफ्फरपुर जिले आते हैं। यह क्षेत्र कमला और बागमति नदियों के बाढ़ वाले इलाकों में आता है। इस विधानसभा का इतिहास महज डेढ़ दशक पुराना है। इस दौरान इस विधानसभा में हुए तीन चुनावों में समाजवादी दलों का जलवा रहा है। 

मौजूदा समीकरण?

बहादुरपुर विधानसभा पर सबसं पहले साल 2010 में चुनाव हुए थे। पहले चुनाव में जेडीयू ने इस सीट पर चुनाव जीता था। इसके बाद 2015 में हुए चुनाव में आरजेडी के भोला यादव जीते थे। बहादुरपुर विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 13.1% और पासवान लगभाग 11 फीसदी हैं। यह सीट ग्रामीण मतदाता से भरी हुई है। यहां ग्रमीण मतदाता कुल वोटों का लगभग 99 फीसदी है। इसके अलावा बहादुरपुर विधानसभा में शहरी मतदाता 1.06 फीसदी हैं।

 

यह भी पढ़ें: राघोपुर विधानसभा: तेजस्वी यादव का टक्कर दे पाएगा NDA?

2020 में क्या हुआ था?

बहादुरपुर विधानसभा सीट पर 2020 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने जीत दर्ज की थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दूसरे नंबर पर रही थी। 2020 में जनता दल यूनाइटेड से मदन सहनी ने आरजेडी के रमेश चौधरी को करीबी मुकाबले में हराया था। हार का अंतर महज 2,629 का था। जेडीयू के मदन सहनी ने 38.5 फीसदी वोट पाते हुए 68,538 वोट हासिल किया था, जबकि रमेश चौधरी को 65,909 वोट मिले। वहीं, इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के देवेंद्र कुमार झा को 16,873 वोट मिले थे।

 

यह भी पढ़ें: मधेपुरा: RJD लगा चुकी जीत की हैट-ट्रिक, JDU क्या ढहा पाएगी किला?

विधायक का परिचय

मौजूदा विधायक मदन सहनी बहादुरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह यहां से सबसे पहले 2010 में जेडीयू के टिकट पर विधायक बने थे। 53 साल के मदन सहनी नीतीश कुमार सरकार में मंत्री हैं। उनकी पढ़ाई की बात करें तो वह ग्रेजुएट हैं। उन्होंने दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबंध कुंवर सिंह कॉलेज से साल 1992 में स्नातक किया था। सहनी दरभंगा जिले के पुराने और दिग्गज नेता माने जाते हैं।

 

2020 के उनके चुनावी हलफनामों के मुताबिक, उनकी आय का मुख्य स्रोत विधायकी रूप में उनका वेतन और व्यवसाय है। पिछले हलफनामों के मुताबिक उनके पास 2.2 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

विधानसभा सीट का इतिहास

बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस पर अभी तक कुल 3 ही चुनाव हुए हैं। इस सीट की संख्या 14 है। विधानसभा में बहादुरपुर और हनुमान नगर सामुदायिक विकास खंड हैं। बहादुरपुर विधानसभा सीट दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।

 

2010- मदन सहनी (जेडीयू)

2015- भोला यादव (आरजेडी)

2020- मदन सहनी (जेडीयू)

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap