संजय सिंह, पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के बाद राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। बीजेपी में जो टिकट के लिए मारामारी चल रही थी वह थम गई है। अब पूरा मामला दिल्ली दरबार के हाथ में है। शाह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि दोनों शहजादों से पूछिए कि इन दोनोंं ने बिहार के लिए क्या किया है। राहुल गांधी कहीं भी यात्रा निकालें घुसपैठिया बचेगा नहीं। समस्तीपुर और अररिया में उन्होंने कार्यकर्ताओं को 11 बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
कार्यकर्ताओं से कहा गया कि बिना समय गंवाए गांव-गांव जाकर घर-घर संपर्क करें। हमारी कोशिश हो कि हम बूथ जीतें। यदि हम बूथ जीत लेते हैं तो चुनाव स्वतः जीत जायेंगे। इसी मंत्र के सहारे हम गुजरात का चुनाव जीतते रहे हैं। हर घर पोस्टर और स्टिकर लगाकर मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में बताएं। विरोधियों द्वारा एसआईआर का जो भ्रम फैलाया गया था उस पर भी नजर रखें। लोगों को बताएं कि हम घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने के लिए एसआईआर का समर्थन कर रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद किसी और सीमांचल से भी घुसपैठिए को खदेड़ा जाएगा। लोगों को यह बताना जरूरी है कि कुछ दिनों पूर्व राहुल गांधी ने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली थी। वे देश के भीतर घुसपैठिए को रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंगेर में बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग; जमीन का विवाद
शहजादों से करें सवाल
गृह मंत्री ने कहा कि राहुल और तेजस्वी दोनोंं शहजादे हैं। कुछ दिनों पूर्व दोनों ने मिलकर वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। दोनों से यह पूछा जाना चाहिए कि इस यात्रा को निकालने के पीछे मंशा क्या थी। अब तक इन दोनोंं ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। यह चुनाव बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह विश्वास दिलाना होगा कि चुनाव में एनडीए को बहुमत दिलाएं, हम घुसपैठिए को चुन चुनकर बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि लालू के समय में बिहार की प्रति व्यक्ति का आय आठ हजार रुपए थी, अब बढ़कर 68 हजार रुपए हो गई है। बिहार में फिर से जंगलराज न आए इसलिए हम वोट मांगने आए हैं। एनडीए फिर से 160 का आंकड़ा पार करेगी और सरकार बनाएगी।
नवरात्रि के बाद सीटों का ऐलान
उन्होंने कहा कि एनडीए में चट्टानी एकता बरकरार है। दुर्गापूजा के बाद सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। इधर बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही बीजेपी ने भावी प्रत्याशियों के नाम पर रायशुमारी का काम खत्म कर दिया। टिकट के लिए चल रहे घमासान पर अब विराम लग गया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी ने दो समूह बनाए थे।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु भगदड़: अब तक किस-किस ने किया मुआवजे का ऐलान?
दोनों समूहों में केंद्रीय मंत्री, डिप्टी सीएम, राज्य के मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को रखा गया था। गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को भावी प्रत्याशियों की सूची सौंप दी गई है। अब उम्मीदवारों का नाम दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व तय करेगी। बीजेपी और जदयू चुनावी तैयारी में लगातार आगे चल रही है।