logo

ट्रेंडिंग:

'पिता का नाम लेने में क्या शर्म, कौन सा पाप छिपा रही RJD', कटिहार में बोले मोदी

कटिहार रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर दोनों दलों को घेरा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को कट्टा और कट्टरपंथी दोनों पसंद हैं।

PM Modi Rally in Katihar

कटिहार में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: X/@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के कटिहार जिले में एक चुनावी सभा में कांग्रेस और आरजेडी पर खूब हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन, पंजे और लाल झंडे वाले लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा। इनके एजेंडे में कभी विकास था ही नहीं। आरजेडी के पोस्टर से लालू प्रसाद यादव की फोटो गायब होने को भी पीएम मोदी ने मुद्दा बनाया। 
 
पीएम मोदी ने कहा, 'आरजेडी कांग्रेस के पोस्टर्स को देखिए, वो (लालू यादव) वर्षों यहां के मुख्यमंत्री रहे, जो बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें या तो पोस्टर्स में गायब है, या छोटी सी लगी है, जो दूरबीन से भी नहीं दिखती। उनके (RJD) लिए जो इतने बड़े नेता थे, जिनके परिवार के सारे लोग मैदान में हैं तो ये छुपा छुपाई क्यों हो रही है?'

 

यह भी पढ़ें: 19 सीटें, जहां 2020 में NDA से 20 रही कांग्रेस, वहां के समीकरण क्या हैं?

'कौन सा पाप छिपा रही आरजेडी'

पीएम मोदी ने आगे सवाल किया, 'अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है? कौन सा पाप है, जिसे आरजेडी वालों को बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है?' पीएम ने कहा कि बिहार की जनता राजनीति की पारखी है, जो कहा जाता है, बिहार की जनता उससे आगे की बात समझ जाती है।'

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया, ताकि बिहार के लोग आरजेडी पर गुस्सा उतारें और आरजेडी को पराजित करें। कांग्रेस के जो दूसरे-दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता हैं, उनके बयान आपने सुने होंगे। अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के नेताओं से बिहार के लोगों के लिए जानबूझकर अपमानजनक बातें बुलवाई जा रही हैं।'

 

यह भी पढ़ें: 'हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं', CM योगी के '3 बंदर' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस

 

'आरजेडी के वोटबैंक पर कब्जा कर लेगी कांग्रेस' 

पीएम मोदी ने कहा, केरल के कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से की। यह  भी कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है। जो बिहारियों को प्रताड़ित करते हैं, जो बिहारियों को गालियां देते हैं, उनको कांग्रेस ने प्रचार के लिए बुलाया, ताकि आरजेडी को आपके गुस्से का सामना करना पड़े। कांग्रेस जानती है, अगर इस बार भी आरजेडी हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस उसके (आरजेडी) वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी।'

'कांग्रेस और आरजेडी को कट्टा और कट्टरपंथी दोनों पसंद है'

पीएम मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि देश और बिहार के संसाधनों पर सिर्फ भारत के नागरिकों का हक ​है। बिहार के नागरिकों का हक है। ये हक हम किसी को चुराने नहीं देंगे। कांग्रेस और आरजेडी के लोगों को कट्टा और कट्टरपंथी दोनों ही पसंद हैं। जब भी भाजपा-एनडीए घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करती है तो ये तुरंत घुसपैठियों के बचाव में खड़े हो जाते हैं।

 

पीएम ने दावा किया कट्टरपंथियों के दवाब में ही इन्होंने तीन तलाक के खिलाफ बने कठोर कानून का विरोध किया। कट्टरपंथियों के एजेंडे को पूरा करने के लिए ही ये अब वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कह रहे हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap