बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नए-नए ऐलान कर रहे हैं। रविवार सुबह उन्होंने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार की ओर से तय किया गया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाले विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये की सहायता मिलेगी।
सीएम ने कहा कि 'न्याय के साथ विकास' की नीति पर चलते हुए, राज्य सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कदम उठा रही है। उनका मानना है कि टैबलेट और स्मार्टफोन से प्रशासनिक कार्य आसान होंगे और योजनाओं के डेटा का बेहतर रख-रखाव किया जा सकेगा। नीतिश कुमार ने बीते कुछ महीनों में बहुत से नए-नए ऐलान किए हैं। सीएम के इन लगातार फैसलों ने चुनावी माहौल में सियासी हलचल बढ़ा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता पर इन घोषणाओं का कितना असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: H-1B वीजा: ट्रंप ने ऐसा क्या किया, जिससे विपक्ष मोदी को कमजोर कहने लगा
भत्तों में बढ़ोतरी
- विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
- स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया गया है।
- शिक्षा सेवकों को शिक्षण सामग्री मद में मिलने वाली राशि 3,405 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: यूरोप के बड़े हवाई अड्डों पर साइबर अटैक, फ्लाइट में देरी, पैसेंजर फंसे
हाल में लिए गए अन्य बड़े फैसले
- पेंशन में बढ़ोतरी
- 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाना
- छात्र क्रेडिट कार्ड से लिए गए शिक्षा ऋण पर ब्याज माफ करना