लंदन, ब्रुसेल्स और बर्लिन सहित यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर एक साइबर हमले ने हंगामा मचा दिया है। यह हमला चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम की सेवा उपलब्ध कराने वाली एक सेवा कंपनी पर हुआ, जिसके कारण उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति बन गई है और कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।
ब्रुसेल्स हवाई अड्डे के अनुसार, इस हमले ने ऑटोमेटिक सिस्टम को पूरी तरह ठप कर दिया है, जिसके चलते अब केवल मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग की जा रही है। हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा, 'इसका उड़ान शेड्यूल पर बड़ा असर पड़ा है और दुर्भाग्यवश उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन हो सकता है।'
यह भी पढ़ेंः देश में फ्रॉड नेटवर्क सक्रिय, किन तरीकों से बनाते हैं लोगों को शिकार?
हीथ्रो ने दी चेतावनी
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे ने भी एक थर्ड-पार्टी सप्लायर के 'तकनीकी समस्या' के कारण देरी की चेतावनी दी है। वहीं, बर्लिन हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'यूरोप में ऑपरेशनल एक सिस्टम प्रदाता की तकनीकी समस्या के कारण चेक-इन में अधिक समय लग रहा है। हम जल्द से जल्द समाधान के लिए काम कर रहे हैं।'
समस्या ठीक करने की कोशिश
सर्विस प्रोवाइडर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में जुटा है। प्रभावित हवाई अड्डों ने शनिवार को यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे आने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में फोटो और वीडियोग्राफी पर रोक, उल्लंघन पर क्या होगा?
हालांकि, फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनका हवाई अड्डा इस साइबर हमले से प्रभावित नहीं हुआ है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए हवाई अड्डों या एयरलाइंस की वेबसाइट चेक करें।