संजय सिंह, पटना: बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में योगी आदित्यनाथ वाला मॉडल लागू होता दिख रहा है। अब बिहार पुलिस ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कवायद के तहत सभी जिलों से ऐसे 1300 अपराधियों को चिह्नित करके एक लिस्ट तैयार की गई है, जिनकी अवैध संपत्ति जब्त की जानी है। जब्ती की यह प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में किशनगंज के तीन कुख्यात अपराधियों ठाकुरगंज थाना के नगर पंचायत निवासी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, विशनपुर थाना क्षेत्र के निवासी चांद हुसैन उर्फ चांद और सदर थाना के खगड़ा के रहने वाला मो. कुर्बान का नाम शामिल है। इसके अलावा नावाद के नरहट थाना इलाके के कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी गतिविधि विशेष रूप से बालू के अवैध खनन में रही है। इनके अलावा पटना, जहानाबाद से 1-1 और गया, मुजफ्फरपुर से 2-2 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है। इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा BJP सांसद के. सुधाकर का नाम
1300 अपराधी किए गए चिह्नित
सभी 38 जिलों के 1234 थाना क्षेत्रों से 1300 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने अपनी काली करतूतों से अवैध संपत्ति जमा कर ली है। इन्हें जब्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। तीन चरण एसडीपीओ, एसपी और फिर कोर्ट से अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के बाद इन अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त की जाती है। जिला स्तर पर पुष्टि के बाद सभी जिलों में 279 ऐसे अपराधियों की पहचान अंतिम रूप से की गई है, जिनका प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है। अब कोर्ट से अंतिम स्तर की अनुमति मिलने के बाद जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए पटना जिले से सबसे ज्यादा 82 अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव आया है। इसके बाद गया से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर से 43, भागलपुर से 43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण के 36, वैशाली से 33, पूर्णिया के 32, सीवान के 27, बक्सर के 24 अपराधियों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें- प्रेमी पर लगाया रेप का फर्जी केस, मांगे 1 करोड़ रुपये; महिला गिरफ्तार
इस बारे में बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने कहा है, 'अपराध की बदौलत संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों को चिह्नित करके अदालत के आदेश से इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अदालत में ऐसे अपराधियों की पूरी अवैध संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत कर आदेश प्राप्त किया जा रहा है। आदेश मिलते ही यह प्रक्रिया की जा रही है। सभी जिलों को इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है। उन्हें ऐसे अपराधियों की अवैध संपत्ति का ब्योरा तैयार करके भेजने के लिए कहा गया है।'