logo

ट्रेंडिंग:

बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, राघोपुर से सतीश कुमार यादव को मिला टिकट

बिहार में बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ अब पार्टी ने कुल 101 कैंडीडेट्स के नाम पर मुहर लगा दी है।

Representational Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसमें 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में राघोपुर सीट से सतीश यादव को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ उतारा गया है। राघोपुर सीट को बिहार चुनाव में एक महत्वपूर्ण सीट माना जा रहा है, क्योंकि तेजस्वी यादव 2015 से इस सीट पर काबिज हैं।

 

इसके साथ ही, बीजेपी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे के तहत मिली सभी 101 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने कोचाधामन सीट से बीना देवी और नरकटियागंज से संजय पांडेय को टिकट दिया है।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार के 31 विधायकों की उम्र 70 के पार, फिर भी चुनाव लड़ने को हैं तैयार

दिन में जारी की थी दूसरी लिस्ट

पार्टी ने मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की थी और अब वह अलीनगर से चुनाव लड़ेंगी। साथ ही, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से टिकट दिया गया है।

 

 

मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं। उन्हें 2021 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मैथिली और उनके दो भाइयों, ऋषव और अयाची, को उनके दादाजी और पिता ने मैथिली लोक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला की ट्रेनिंग दी है।

अब तक 101 कैंडीडेट

इससे पहले, सोमवार को बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इस सूची में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (बेतिया) और तारकिशोर प्रसाद (कटिहार) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में मंगल पांडे (सिवान), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर), नीरज कुमार सिंह बबलू (छातापुर), विजय कुमार मंडल (सिकटी), संजय सर्राफ (दरभंगा), राणा रणधीर सिंह (मधुबन), सुनील कुमार पिंटू (सीतामढ़ी), राम नारायण मंडल (बांका), कृष्णा कुमार ऋषि (बनमंखी), नितिन नवीन (बांकीपुर), डॉ. प्रेम कुमार (गया टाउन) और सिद्धार्थ सौरव (बिक्रम) शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ेंः BJP ने निकाली दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को भी मिला टिकट

 

पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को दानापुर से उम्मीदवार बनाया है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट से हार गए थे। इसके अलावा, बीजेपी ने रेणु देवी के साथ 8 अन्य महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है, जिनमें श्रेयसी सिंह (जमुई), अरुणा देवी (वरसलीगंज), रमा निषाद (औराई), निशा सिंह (प्राणपुर), कविता देवी (कोरहा), स्वीटी सिंह (किशनगंज), देवंती यादव (नरपतगंज) और गायत्री देवी (परिहार) शामिल हैं।

 

243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap