logo

ट्रेंडिंग:

साड़ी, जूता और सरकारी गाड़ी, आचार संहिता पर AAP-BJP में टकराव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए आम आदमी पार्टी और भाजपा ने एक-दूसरे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगया है।

Code of conduct amid delhi election 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, Photo Credit: PTI

चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। उसके बाद से आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गया। चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श आचार संहिता लगी रहती है। इस बीच अगर कोई उम्मीदवार इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे सख्त सजा हो सकती है। यहां तक की चुनाव लड़ने पर भी रोक लग सकती है। 

 

इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली की सत्तारूढ आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रही है। AAP ने कभी सोने की चेन बांटने तो खुलेआम जनता को जूते बांटने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पर सरकारी गाड़ी से चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है। ऐसे में आइये जानते है कि आचार संहिता के दौरान कौन सी पार्टी ने अब तक किन चीजों का उल्लंघन किया? 

 

सोने की चेन तो जूते बांट रही भाजपा!

नई दिल्ली विधानसभा से AAP पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर वोट देने के बदले सोने का चेन बांटने का गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अब वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांट रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले 1-2 दिनों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा नेता सोने की चेन बांट रहे हैं। वह दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। 

 

इससे पहले AAP पार्टी ने मीडिया साइट एक्स पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया। AAP ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और लिखा, 'क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही। एकतरफ बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूटे बांट रहे। उसका फोटो और वीडियो बनवा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।' 

 

'आप' ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, 'खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है. चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है।' 

 

यह भी पढ़ें: 'मेंटल स्टेबिलिटी चेक करें राहुल,' हरदीप पुरी को क्यों आया गुस्सा?

पैसे, कंबल और साड़ी देने का आरोप

बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी इससे पहले भी भाजपा के उम्मीदवार पर पैसे, कंबल, साड़ी या अन्य सामान बांटने का आरोप लगा चुकी है और दो बार चुनाव आयुक्त से मिलकर भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग की है। 

 

 

आतिशी की रैली में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल

 एक तरफ AAP तो दूसरी ओर भाजपा ने सीएम आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। आरोप है कि आतिशी ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया है। दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया है कि दिल्ली सीएम आतिशी आचार संहिता को तार-तार कर पीडब्ल्यूडी की गाड़ियों का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रही है। आतिशी को इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण देना होगा और अपना नामांकन वापस लें। 

 

दरअसल, इस मामले में गोविंदपुर पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच में पाया कि चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी गाड़ियों  का इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच के दौरान पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने आतिशी का नाम लिया है। बयान में बताया कि खुद आतिशी ने अपनी निजी कार्यलय ने सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया और इसे चुनाव प्रचार में भी लगाया। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस आतिशी से पूछताछ करेगी। 

 

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। AAP और भाजपा ने लगाए क्या-क्या आरोप:

  • प्रवेश वर्मा पर वोटरों को पैसे बांटने का आरोप 
  • रोजगार शिविर लगाने का आरोप
  • सोने की चेन बांटना
  • जूते बांटना 
  • दिल्ली की सड़कों का झूठा वीडियो दिखाकर गलता सूचना फैलना 
  • सीएम आतिशी कर रही सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap