logo

ट्रेंडिंग:

बिहार: सीटों का बंटवारा हुआ नहीं और माले ने उतार दिए 18 कैंडिडेट

महागठबंधन में अभी सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हो पाया है लेकिन सीपीआई माले ने 18 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है।

deepankar bhattacharya। Photo Credit: Facebook

दीपांकर भट्टाचार्य । Photo Credit: Facebook

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही महागठबंधन में दरार भी दिखने लगी है। अभी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का अंतिम फैसला नहीं हुआ है और सीपीआई माले ने अपने 18 कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है।

 

अब तक जनसुराज दो लिस्ट और एनडीए एक लिस्ट जारी कर चुका है। जनसुराज ने पहली लिस्ट में 51 नाम दिए थे जबकि दूसरी लिस्ट में 65 नाम जारी किए थे। इसी तरह से एनडीए ने अपनी पहली लिस्ट में 71 कैंडीडेट्स के नामों पर घोषणा की है।

 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 1952: पहले चुनाव में कांग्रेस का जलवा, श्रीकृष्ण बने CM

 

किनके-किनके नाम

तरारी- मदन सिंह चंद्रवंशी

अगिआंव- शिव प्रकाश रंजन

आरा- कयामुद्दीन अंसारी

डुमरांव- अजीत कुमार

काराकाट- अरुण सिंह कुशवाहा

अरवल- महानंद सिंह कुशवाहा

घोसी- रामबली सिंह यादव

पालीगंज- संदीप सौरभ

फुलवारी- गोपाल रविदास

दीघा- दिव्या गौतम

दरौली- सत्यदेव राम

जीरादेई- अमरजीत यादव

दरौंदा- अमरनाथ यादव

भोरे- जितेंद्र पासवान

सिकटा- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

वारिसनगर- फूलबाबू सिंह

कल्याणपुर- रंजीत राम

बलरामपुर- महबूब आलम

 

HAM ने भी जारी की लिस्ट

इमामगंज - श्रीमती दीपा कुमारी

टिकारी- अनिल कुमार

बाराचट्टी- श्रीमती ज्योति देवी

अतरी- रोमिल कुमार

सिकंदरा- प्रफुल्ल कुमार मांझी

कुटुम्बा- ललन राम

 

इसके पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी छह उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। संजय कुमार यादव को बांका, पूर्व सांसद एवं विधायक अवधेश कुमार राय को बछवाड़ा, रामनारायण यादव को झंझारपुर और राकेश कुमार पाण्डेय को हरलाखी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने जारी की थी लिस्ट

मंगलवार को ही बीजेपी ने भी 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी। इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर और रेणु देवी को बेतिया से उम्मीदवार बनाया है।

 

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों में से 9 महिलाओं को टिकट भी दिया है। इसमें रेणु देवी, गायत्री देवी, देवंती यादव, स्वीटी सिंह, निशा सिंह, कविता देवी, रमा निषाद, अरुणा देवी और श्रेयसी सिंह हैं। श्रेयसी को बीजेपी ने जमुई से उम्मीदवार बनाया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap