दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से विधायक और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का एक स्थानीय पत्राकार के साथ भद्दी गाली और पीटने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से सियासत गर्मा गई है। आरजेडी नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, शनिवार को बिहार सरकार में शहरी विकास एवं निकाय मंत्री जीवेश कुमार अपनी विधानसभा जाले के दौरे पर थे। इसी दौरान यूट्यूबर पत्रकार दिलीप कुमार सहनी वहां मौजूद थे। दिलीप, मंत्री जी के सामने ही जर्जर और गड्ढा युक्त हो चुकी सड़क को लेकर एक्सपोज कर रहे थे। पत्रकार बार-बार मंत्री के सामने जर्जर सड़क को लेकर सवाल पूछ रहे थे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे के बाद मणिपुर में फिर क्यों हुआ बवाल?
रिपोर्टिंग में क्या है?
दिलीप कुमार सहनी बार-बार कहते रहे कि बीजेपी के विधायक और मंत्री जीवेश कुमार जाले में आते हैं और यहां से वोट लेकर चले जाते हैं। रिपोर्टिंग के दौरान दिलीप सहनी मंत्री के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें पहले ही रोक देते हैं। इसके बाद दिलीप ने जीवेश कुमार से जब एक बार फिर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने गाली-गलौज करके उनका मोबाइल छीन लिया।
तेजस्वी की आई प्रतिक्रिया
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा से अतिपिछड़ा समाज के होनहार निष्पक्ष पत्रकार ने क्षेत्र की जर्जर सड़क संबंधित सवाल किया तो मंत्री ने रात के अंधेरे में पत्रकार को बेरहमी से पीटा और मां-बहन की अभद्र गालियां दी। नकली दवा बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाला दवा चोरी में सजायाफ्ता मंत्री जीवेश मिश्रा, नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री बने बैठे हैं और ऊपर से गाली देकर अतिपिछड़ा वर्ग के पत्रकार को पीट रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: 'राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा', भानवी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी उनके चेहते मंत्री द्वारा पत्रकार की मां-बहन को गाली देने पर अब टीवी पर बैठ टेसू बहायेंगे? क्या दिल्ली स्टूडियो में बैठे पत्रकार अब इस पर डिबेट करेंगे? क्या उनकी अंतरात्मा जगेगी? तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री तो अचेत, बेसुध और मानसिक रूप से अस्वस्थ है लेकिन क्या प्रधानमंत्री मोदी जी इस गुंडे मंत्री को बर्खास्त करायेंगे?
'गुंडा राज' चला रहे हैं मुख्यमंत्री- तेज
वहीं, दरभंगा में मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी यहां 'गुंडा राज' चला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम कोमा में हैं। वह अपनी सरकार चलाने में असमर्थ हैं।
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने जीवेश मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें एक फर्जी ड्रग मामले में भी दोषी पाया गया है। मंत्री रहते हुए उन्होंने एक गंभीर अपराध किया है और मैं आपके सामने उसका वीडियो पेश करता हूं। जब मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे, तो एक पिछड़े समुदाय से आने वाले पत्रकार ने उनसे सड़कों के बारे में एक सवाल पूछा। मंत्री जी ने उनके साथ मारपीट की और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।