logo

ट्रेंडिंग:

बिहार चुनाव: 8.5 लाख कर्मी होंगे तैनात, चुनाव आयोग की क्या है तैयारी?

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि बिहार चुनाव में 8.5 लाख कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें सुरक्षा कर्मियों से लेकर अन्य शामिल रहेंगे।

Bihar elections

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

चुनाव आयोग अगले महीने बिहार विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से करवाने के लिए जबरदस्त तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव आयोग बिहार में चुनाव के लिए इस बार 2.5 लाख पुलिस कर्मियों सहित करीब 8.5 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात करेगा। आयोग चाहता है कि चुनाव में किसी भी तरह की कोई गढ़बड़ी ना होने पाए, इसलिए इतना भारी-भरकम सुरक्षाकर्मियों की फौज उतार रहा है।

 

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि लगभग 8.5 लाख चुनाव कर्मियों में से 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस कर्मी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएं तैनात होंगी।

 

यह भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार ने 20 साल तक बिहार को लूटा', कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट

बुर्का-घूंघट वाली महिलाओं की होगी पहचान

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उपयोग मतदान केंद्रों पर बुर्का और घूंघट वाली महिलाओं की पहचान करने के लिए किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: UN, गुजरात फिर बिहार, आखिर प्रशांत किशोर की पूरी कहानी क्या है?

38 पुलिस पर्यवेक्षक होंगे तैनात

बता दें कि पहली बार, बिहार के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा, जो आयोग की आंख और कान के रूप में काम करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इनके अलावा, 38 पुलिस पर्यवेक्षक और 67 व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। ये पर्यवेक्षक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और नियमित रूप से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से मिलकर उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे।

 

इस बार बिहार में दो चरणों में वोटिंग होगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे, जबकि चुनावों के नतीजे 14 नवंबर आएंगे। इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज ने बिहार में अपने 51 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap