मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी, जबकि इसके रिजल्ट 14 नवंबर को आएंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने कई राज्यों में होने वाले उप चुनावों की भी घोषणा कर दी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इनके नतीजे भी 14 नवंबर आएंगे।
किन सीटों पर होंने चुनाव
जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम, नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारण, मिजोरम की डंपा और ओड़िशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 तारीख को आएंगे नतीजे
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
जम्मू-कश्मीर की जिन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने की घोषणा की गई है, उसमें से बडगाम सीट से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, नगरोटा सीट से चुनाव जीतने वाले विधायक देवेंद्र सिंह राणा की मौत हो चुकी है। राजस्थान की अंता के विधायक कंवरलाल को अयोग्य करार दे दिया गया थआ, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है।
यह भी पढ़ें: सोनपुर विधानसभा: RJD बचाएगी सीट या बाजी पलट देगी BJP?
इन विधायकों का निधन
झारखंड की घाटशिला से विधायक रहे रामदास सोरेन का इसी साल 15 अगस्त को निधन हो गया था। रामदास सोरेन हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री भी थे। तेलंगाना की जुबली हिल्स के विधायक मगंती गोपीनाथ का भी निधन हो चुका है। इसके अलावा पंजाब की तरनतारण से कश्मीर सिंह सोहल , मिजोरम की डंपा सीट से विधायक लालरिन्टलुआंगा सेलो और ओड़िशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट से विधायक रहे राजेंद्र ढोलकिया का निधन हो चुका है।