बिहार में पहला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही जन सुराज पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय को भी टिकट दिया गया है। वह रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले चर्चा थी कि प्रशांत किशोर इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अब कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों के लिए ही वोट मांगेंगे। फिलहाल, उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
2015 में लौरिया विधानसभा सीट से BSP के उम्मीदवार रहे सुनील कुमार को इस बार जन सुराज ने इसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। परसा विधानसभा सीट से मोसाहेब महतो और छपरा सीट से पूर्व IPS अधिकारी जय प्रकाश सिंह को चुनाव में उतारा गया है। पूर्व IPS अधिकारी आर के मिश्रा को दरभंगा विधानसभा सीट से उतारा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में लिस्ट जारी होते ही जन सुराज के ऑफिस में उन नेताओं ने हंगामा कर दिया जिन्हें टिकट नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- 'हर परिवार को देंगे सरकारी नौकरी,' तेजस्वी यादव का चुनावी वादा
कर्पूरी ठाकुर की पोती को भी टिकट
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से डॉ. अमित कुमार दास को विधानसभा का टिकट दिया गया है। वह शहर के चर्चित डॉक्टर हैं और उनका खुद का अस्पताल भी है। कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को मोरवा विधानसभा से टिकट दिया गया है। वह इसी साल जुलाई महीने में जन सुराज में शामिल हुई थीं।
यह भी पढ़ें: कभी 4, कभी 19 सीटें, कांग्रेस ने बिहार में क्या सीखा?
आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को नालंदा की अस्थावां विधानसभा सीट से जन सुराज ने टिकट दिया है। इस सीट पर लगातार पांच बार से जेडीयू के जितेंद्र कुमार चुनाव जीतते आ रहे हैं। पश्चिमी चंपारण की वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट से थारू जाति से आने वाले दृग नारायण प्रसाद को टिकट दिया गया है। सुपौल की निर्मली विधानसभा सीट से राम प्रवेश कुमार यादव को टिकट दिया गया है।