तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में सबको अनिवार्य रूप से सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने वादा किया है कि बिहार में हर उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में किसी के पास सरकारी नौकरी न रही हो। उन्होंने 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर बिहार विधानसभा में एक विधेयक लेकर आएंगे, अधिनियम बनाएंगे और सबको अनिवार्य नौकरी देंगे। उन्होंने कहा है कि जिन परिवारों में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कभी 4, कभी 19 सीटें, कांग्रेस ने बिहार में क्या सीखा?
तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष, बिहार:-
नीतीश कुमार ने 20 साल से कोई नौकरी नहीं दी है। सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर यह अधिनियम बनाया जाएगा, 20 महीने में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जिसे सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर अधिनियम बनाकर यह लागू किया जाएगा। 20 महीनों के अंदर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, तेजस्वी हर उस परिवार को सरकार को नौकरी दिलाने का काम करेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा, 'मेरी पहली घोषणा है कि बिहार के जिस भी परिवार के पास, सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से सरकारी नौकरी दी जाएगी।'
यह भी पढ़ें: बिहार: छोटी पार्टियां, बड़ी टेंशन, गठबंधन में BJP की मुश्किलें क्या?
17 महीने में 5 लाख नौकरी दी, हम करके दिखाएंगे
तेजस्वी यादव ने कहा, '17 महीने में हमने 5 लाख नौकरियां दीं, 3 लाख भर्तियां निकालीं, वही लोग अब बिहार को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर रहे हैं। बिहार को अब बदनाम नहीं होने देंगे। जिन लोगों को शक है कि यह नहीं हो पाएगा, उनका जवाब है कि हमने इसकी स्टडी की है, इसके आंकड़े हमारे पास हैं। सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर यह अधिनियम लाया जाएगा। 20 महीने के अंदर सबको नौकरी दी जाएगी। अगर हमें 5 साल का कार्यकाल मिलता तो लाखों नौकरियां देते।'
तेजस्वी यादव:-
बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है। बेरोजगारी को जड़ से मिटाना चाहती है। सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी जनता को मिलेगा। तेजस्वी ने जो कहा है, वह किया है। जो कह रहा है, वह करेगा। यह हो सकता है। इच्छाशक्ति चाहिए। 20 साल की सरकार में कोई इच्छाशक्ति नहीं है। तेजस्वी ने जो राह दिखाई, उसी की नकल इन्होंने की है। 20 साल से पक्के मकान का वादा किया था, अभी तक यह वादा नहीं पूरा हो गया। 20 साल की भ्रष्ट एनडीए सरकार लोगों को घर नहीं दे पाई, राशन नहीं दे पाई।
तेजस्वी ने अब तक किन प्रमुख योजनाओं का वादा किया है?
तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार के मुद्दे पर मुखर हैं। मार्च 2024 में उन्होंने जन विश्वास महारैली में वादा किया था कि वह बिहार में 10 लाख नई नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा था, '20 महीने हमें दीजिए, हम ऐसा काम करेंगे जो NDA 20 साल में नहीं कर पाई। RJD ने 10 लाख सरकारी नौकरियों, बेरोजगारी भत्ता, युवा आयोग और बिहारी युवाओं के लिए डोमिसाइल आधारित नौकरी नीति का वादा किया है।'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम सरकार का जश्न तभी मनाएंगे, जब बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उद्योग धंधे बनाएंगे, स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाएंगे, बिाहर को विकास की राह पर आगे ले जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हर घर को सरकारी नौकरी मिलेगी। बिहार के हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी। हमारे साथ बिहार के लोग सरकार को चलाने का काम करेंगे। तेजस्वी सरकार की यह पहली प्राथमिकता होगी।'