logo

ट्रेंडिंग:

जनसुराज की दूसरी लिस्ट जारी, EBC वोट में सेंध लगाने की पूरी तैयारी

जनसुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें सामाजिक समीकरण का ध्यान रखा गया है।

प्रशांत किशोर प्रेस वार्ता करते हुए । Photo Credit: Social Media

प्रशांत किशोर प्रेस वार्ता करते हुए । Photo Credit: Social Media

बिहार विधासनभा चुनाव में जनसुराज ने कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 65 लोगों का नाम है। इसके पहले जनसुराज ने पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों का नाम जारी किया था, जिसमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज के लोगों को काफी प्रमुखता दी गई थी। इस सूची में भी प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें भी लोगों की हिस्सेदारी के हिसाब से ही उन्हें टिकट देने की कोशिश की गई है।

 

भागलपुर से उन्होंने अभयकांत झा को टिकट दिया गया है, जिनके बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने भागलपुर दंगे के पीड़ितों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने अभयकांत की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने 75 साल तक राजनीति में कदम नहीं रखा, जबकि भागलपुर दंगे में प्रभावित मुस्लिम समाज के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी। प्रशांत किशोर ने कहा कि 31 अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट मिला है। उन्होंने दावा किया कि इतनी बड़ी संख्या में किसी भी दल ने अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ेंः IRCTC स्कैम: लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

 

राज परिवार को भी टिकट

जनसुराज ने डुमरांव से राज परिवार के युवराज शिवांग विजय सिंह को टिकट दिया है। अब डुमरांव की सियासत में राजघराने की एंट्री से मुकाबला मजेदार हो गया है। डुमरांव से इस वक्त सीपीआई (एमएल) के अजीत कुमार सिंह विधायक है। पिछले विधानसभा चुनाव में शिवांग विजय सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 9,390 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

 

बता दें कि डुमरांव सीट पर कभी लालू यादव के करीबी रहे ददन यादव का दबदबा रहा है। वह इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं। पिछली बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी बुरी तरह से हार हुई थी।

 

इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार पर भागलपुर के दंगों का कलंक जो लगा है उसे धोने की कोशिश करेंगे। इस सूची में कुछ खास नाम हैं-

 

शिवहर- नीरज सिंह

रीगा- कृष्ण मोहन

बथनाहा- नवल किशोर चौधरी

बाजपट्टी- आजम हुसैन अनवर

सीतामढ़ी- ज़ियाउद्दीन ख़ान

नौतन- संतोष चौधरी

रक्सौल- कपिल देव प्रसाद

नरकटिया- लाल बाबू यादव

केसरिया- नाज अहमद

कल्याणपुर- डॉ मंतोष साहनी

चिरैया- संजय सिंह

नरपतगंज- जनार्दन यादव

ठाकुरगंज- इकरामुल हक

महनार- राजेश चौरसिया

राजपाकड़- मुकेश कुमार राम

तरैया- सत्येंद्र कुमार साहनी

गोरियाकोठी- एजाज अहमद सिद्दीकी

हरलाखी- रामेश्वर ठाकुर

राजनगर- सुरेंद्र कुमार दास

झंझारपु- केशव भण्डारी

पिपरा- इंद्रदेव साह

त्रिवेणीगंज- प्रदीप राम

पातेपुर- दशाई चौधरी

वरिशनगर- सत्य नारायण

उजियारपुर- दुर्गा प्रसाद सिंह

रोसेरा- रोहित पासवान

हसनपुर- इंदु गुप्ता

चेरिया बरियारपुर- डॉ मृत्युंजय

बड़हरिया- डॉ सहनवाज

बहादुरपुर- अमीर हैदर

गौरा बौराम- इफ़्तकार आलम

कदवा- मो. शहरयार

कटिहार- डॉ गाजी शरीक

हरनौत- कमलेश पासवान

रूपौली- अमोद कुमार

बनमनखी- मनोज कुमार ऋषि

कस्बा- इत्तिफ़ाक़ आलम

कुशेश्वरस्थान- शत्रुघन पासवान

सोनबरसा- सत्येंद्र हाज़रा

मधेपुरा से शशि कुमार यादव

सिंघेश्वर- प्रमोद कुमार राम

कोड़ा- निर्मल कुमार राय

मनिहारी- बबलू सोरेन

बलरामपुर- असहब आलम


यह भी पढ़ें: 'नीतीश की पार्टी का पिंडदान...', लालू यादव के बयान पर भड़के NDA नेता

टिकट न मिलने पर हंगामा

लिस्ट जारी होने के साथ ही कुछ समर्थकों ने टिकट न मिलने पर हंगामा भी किया। इस मौके पर एक युवक और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने खूब हो-हल्ला किया। युवक कहना था कि उसे टिकट देने का आश्वासन दिया था लेकिन नहीं दिया गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap