सर्दी बढ़ती जा रही है लेकिन बिहार में राजनीति गरमा गई है। अब नई सरकार का गठन होने में भी महीनेभर से कम का वक्त बचा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पूर्व मंत्री समेत 11 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाला गया है। पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जेडीयू की प्रदेश इकाई के महासचिव चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि सभी 11 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें-- मजबूर होकर LIC ने डाले अडानी ग्रुप में 3.9 अरब डॉलर? पूरे बवाल की ABCD समझिए
किन नेताओं को पार्टी से किया बाहर?
चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की विचारधारा की अवहेलना करने पर इन नेताओं को निकाला गया है।
उन्होंने कहा, 'पार्टी ने पाया कि ये सभी 11 नेता राज्य में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं जिसके बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की।'
जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और सुधर्शन कुमार और पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद और रणविजय सिंह शामिल हैं।
जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'ये नेता पार्टी और एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ काम कर रहे थे। वे हमारी विचारधारा की अवहेलना कर रहे थे।'
यह भी पढ़ें-- बिहार चुनाव 1977: जब 'जनता' के चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस
बिहार में कब है चुनाव?
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, दूसरे फेज में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।