बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक पार्टियों के बीच बहस बाजी का दौर काफी तेज चल रहा है। इस चुनाव में भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार भी किसी से कम नहीं है। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी, रवि किशन समेत सभी बड़े स्टार इस चुनाव में किसी न किसी पार्टी का पक्ष रख रहे हैं। इस लिस्ट में नया विवाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पवन सिंह के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई है। खेसारी लाल ने पवन सिंह के स्टार वाले बयान देने पर उनको घेरा। इसके जवाब में RJD नेता ने कहा कि वह कम से कम एक बीवी के साथ तो रहते हैं। 
 
पवन सिंह ने छपरा चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वह तय कर लें कि उनको स्टार किसने बनाया। इसके पहले खेसारी लाल ने पवन सिंह को नचनिया कहा था जिस पर पवन सिंह ने हैरानी जताई थी। पवन सिंह ने कहा था कि भोजपुरी और हिंदी भाषा में हर शब्द के दो मतलब होते हैं। किसी की जुबान फिसलने के कारण अगर गलत शब्द निकल गया हो तो उस पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए। 
 
यह भी पढ़े- किन मुद्दों पर एक जैसे हैं NDA, महागठबंधन और जन सुराज के चुनावी वादे?
खेसारी का बयान
सिंगर-एक्टर और बीजेपी सदस्य पवन सिंह की अपने बारे में की गई टिप्पणियों पर, सिंगर-एक्टर और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, 'वह मेरे बड़े भाई हैं। मेरे बारे में उन्होंने हाल ही में कहा कि मैं एक पानी पर नहीं रहता। उनके हिसाब से मैं कहता हूं कि मैं यहां पवन भैया और दिनेश भैया की वजह से यहां हूं। अगर मैंने उन्हें अपना आइडल बनाया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे मेरे 'कर्मदाता' या मेरे भगवान हैं।'
 
यह भी पढ़ें- बिहार की कम मार्जिन वाली ये 7 सात सीटें बिगाड़ सकतीं कांग्रेस का खेल?
 
आगे खेसारी ने कहा, 'पवन सिंह आप बड़े भाई हैं लेकिन यह किसी के कर्म होते हैं जो उसे बड़ा बनाते हैं। मैं पर्सनल कमेंट्स नहीं करता।' पवन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'वह कहते हैं कि मैं एक पानी पर नहीं रहता। अब मैं इस बात का जवाब कैसे दूं? अब मैं यह बोल सकता हूं कि मैं कम से कम एक बीवी के साथ रहता हूं। मैं अपने सभी रिश्तों को बहुत अहमियत देता हूं।' 
ज्योति ने खेसारी को जवाब दिया
खेसारी के नचनिया वाले बयान पर पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने भी जवाब दिया है। ज्योति ने कहा, 'हर किसी का अपना प्रोफेशन होता है। पवन जी भी ऐसे ही अपना काम करते हैं। हर इंसान मेहनत करके आगे बढ़ता है। आप ऐसे ही किसी को नचनिया नहीं बोल सकते। अगर आप उनको नचनिया बोल रहे है तो आप सभी कलाकारों की बेइज्जती कर रहे हैं। वह एक कलाकार हैं जो लोगों को एंटरटेन करते हैं। आप उन्हें सिर्फ नचनिया के रूप में नहीं देख सकते हैं।'