logo

ट्रेंडिंग:

महागठबंधन में सीटों पर फंसा पेच, लालू यादव ने बांटे RJD के सिंबल

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के लिए सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी है। मगर लालू यादव ने टिकट बांटने शुरू कर दिए हैं।

lalu yadav

लालू यादव। (Photo Credit: PTI)

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। मगर अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में लालू परिवार था। उम्मीद थी कि शाम तक सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन जाएगी। हालांकि, सहमति नहीं बनी। इस बीच सीट शेयरिंग नहीं होने के बावजूद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उम्मीदवारों को टिकट बांटना शुरू कर दिया है। 


सोमवार शाम को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जब बिहार वापस पहुंचे तो उनके पटना स्थित 10, सर्कुलर रोड बंगले के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 


कई उम्मीदवारों को सोमवार को ही टिकट को लेकर फोन पहुंच गया था। इसके बाद शाम को उनके बंगले के बाहर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद एक-एक करके उम्मीदवार बाहर आने लगे। उनके हाथ में पार्टी का चिन्ह था और चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी।

 

यह भी पढ़ें- सीट शेयरिंग में NDA ने मारी बाजी, महागठबंधन में कहां फंसा पेच?

किन-किनको मिला टिकट?

बिहार में दो चरणों में चुनाव होने हैं और दोनों चरणों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण के उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। इसके बावजूद महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग नहीं हो सकी।


इस बीच सोमवार को लालू यादव ने कई उम्मीदवारों को टिकट बांटे। अब तक यह ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है कि कितने उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट मिला है। 


न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरजेडी का टिकट पाने वालों में सुनील सिंह का नाम प्रमुख है, जिन्हें परबत्ता से टिकट मिला है। उन्होंने पिछले हफ्ते नीतीश कुमार की जेडीयू छोड़ दी थी। सुनील सिंह के अलावा नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो को भी मटिहानी से आरजेडी का टिकट मिला है। नरेंद्र कुमार सिंह ने दो बार यह सीट जेडीयू के टिकट पर जीत चुके हैं।


इनके अलावा भाई वीरेंद्र, चंद्रशेखर यादव और इसराइल मंसूरी जैसे कई मौजूदा आरजेडी विधायकों को भी टिकट मिला है।


उम्मीदवारों को टिकट बांटते समय जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा गया है। तेजस्वी यादव भूमिहारों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट बंटवारे में इसका ध्यान रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें-- करोड़ों फैन, नड्डा-शाह तक पकड़, फिर सियासत में कहां चूक रहे पवन सिंह?

लोकसभा चुनाव में भी ऐसा हुआ था

पिछले साल लोकसभा चुनाव के वक्त भी महागठबंधन में लंबे वक्त तक सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन सकी थी। इसलिए लोकसभा चुनाव के वक्त भी लालू यादव ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बने बगैर ही कई टिकट बांट दिए थे। 

महागठबंधन में कौन-कौन?

महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के अलावा तीन वामपंथी पार्टियां और पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं।


इनके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) भी शामिल हो सकती है। 


बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap