प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर घेरा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने न केवल बिहार के सम्मान को, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरे में डाल दिया है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण बहुत बड़ा जनसांख्यिकीय संकट पैदा हो गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल, असम और कई राज्यों के लोग अपनी बहनों और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है। लेकिन वोट बैंक के लिए कांग्रेस, आरजेडी और उसके इकोसिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने, उन्हें बचाने और बेशर्मी से नारे लगाने और विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकालने में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़ें: मंत्री जीवेश कुमार ने पत्रकार को दी गाली, भड़क गए तेजस्वी यादव
देश के संसाधन और सुरक्षा पर दांव
पीएम ने हमला करते हुए कहा कि ये लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा, दोनों को दांव पर लगाना चाहते हैं। लेकिन आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात स्पष्ट रूप से समझाना चाहता हूं। आरजेडी और कांग्रेस के लोगों, मेरी बात कान खोलकर सुन लो। जो भी घुसपैठिया है, उसे जाना ही होगा। घुसपैठ रोकना एनडीए की दृढ़ जिम्मेदारी है।
'यहां भारत का कानून चलेगा'
उन्होंने कहा कि भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। पीएम ने कहा, 'ये मोदी की गारंटी है- घुसपैठियों पर कार्रवाई भी होगी और देश अच्छा परिणाम भी देखेगा। जो नेता उनके बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचाने के लिए मैदान में हैं। मैं उनको चुनौती देता हूं कि आप लोग घुसपैठियों को बचाने में चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को हटाने के संकल्प पर काम करते रहेंगे।'
पीएम ने आगे घुसपैठियों के मुद्दे पर मुखर होते हुए कहा, 'आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं। ये आरजेडी और कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोलकर मेरी बात सुन लो। जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है।'
यह भी पढ़ें: बिहार में 15 विधायकों का टिकट काट सकती है BJP, वजह जान लीजिए
परिवार की चिंता
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आरजेडी और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता अपने परिवार की चिंता करना है। ये लोग आपके परिवार की कभी चिंता नहीं करेंगे, लेकिन मोदी के लिए आप सभी मोदी का परिवार हैं। इसीलिए मोदी कहता है 'सबका साथ, सबका विकास' मोदी आपके खर्चों की परवाह करता है, आपकी बचत की परवाह करता है। आने वाले दिनों में कई त्योहार आ रहे हैं। इस बार दिवाली और छठ से पहले हमारी सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर से देश में GST में भारी कमी की जाएगी।'