logo

ट्रेंडिंग:

'आप-दा चाहती है उसका नहीं तो कांग्रेस का विधायक जीत जाए': PM मोदी

पीएम मोदी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने यमुना में पानी से लेकर झुग्गी और टैंकर माफिया के बारे में बात की।

PM narendra modi। Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के घोंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए । Photo Credit: PTI

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ने कमर कस ली है और तीनों पार्टियों के बड़े और दिग्गज नेता रैलियां कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से केजरीवाल, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी तो बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह सहित पीएम मोदी ने कमान संभाल रखी है।

 

बुधवार , 29 जनवरी 2025 को पीएम मोदी ने दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में यमुना के खादर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने यमुना में गंदगी से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की।


पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को टैंकर माफिया के भरोसे छोड़ दिया गया है। यमुना की सफाई नहीं की जा रही है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर घर में साफ पानी भेजा जाएगा. पीएम ने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए।

 

पीएम मोदी ने कहा, '8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो जो भी वादे आपसे किए गए हैं, वो सारे वादे समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब - गारंटी पूरा होने की गारंटी।'

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और उसमें सबकुछ आ जाता है। ये 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं। उसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है, फिर 11 साल AAP-दा सरकार को दिए। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है।'

उन्होंने कहा, 'किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल राज किया। फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हा-हाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है।'

 

यह भी पढ़ेंः 5 रुपये में खाना, 15% ठेके दलितों को, आ गया कांग्रेस का मैनिफेस्टो

 

उन्होंने कहा, 'हमें 11 साल के अधूरे लटके काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है। इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक करना चाहता हूं - मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है। आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, AAP-दा भी देखी। अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए।'

योजनाओं को बल देंगे

पीएम मोदी ने कहा, 'हम योजनाएं बंद करने वालों में से नहीं हैं। हम योजनाओं को बल देने वाले लोगों में से हैं। आज घरों में नल से साफ पानी आता है। अगर हिंदुस्तान के दूर-दराज के गांवों में गरीब से गरीब के घर में नल से जल पहुंच सकता है, तो देश की राजधानी दिल्ली में न नल से जल आता है और जहां आता भी है वो पीने के लायक नहीं होता। अगर भाजपा दुर्गम गांवों में नल से जल पहुंचा सकती है, तो दिल्ली के हर घर को भी नल से साफ जल भाजपा दे सकती है।'

 

बदनीयती देश माफ नहीं करता

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘गलती माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है। लेकिन जानबूझकर, बद इरादे से पाप करने वालों को न दिल्ली कभी माफ करती है, न देश माफ करता है। अपने राजनीतिक स्वार्थ में AAP-दा वालों ने एक और घोर पाप किया है और ये पाप कभी भी माफ नहीं हो सकता है।’ 

 

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगा दिए हैं। हार के डर से AAP-दा वाले बौखला गए हैं। क्या हरियाणा दिल्ली से अलग है? क्या हरियाणा वालों के बच्चे, परिवार और नाते-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते। क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं। हरियाणा का भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है, पिछले 11 साल से यह प्रधानमंत्री भी पीता है, सभी जस्टिस और बाकी सभी सम्मानित लोग भी पीते हैं।’

क्या बोले यमुना पर

यमुना के पानी पर अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर भी पीएम मोदी ने उन्हें घेरने की कोशिश की। पीएम ने कहा, ‘AAP-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं। ये सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों का अपमान, हमारे चरित्र का अपमान है। ये वो देश है, जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है। इस देश के लोगों पर ऐसा झूठा आरोप कि कुछ भी बोल रहे हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि ऐसी ओछी बाते करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखाएगी। इन AAP-दा वालों की लुटिया यमुना जी में ही डूबेगी।'

 

झुग्गी पर क्या बोले

पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा सरकार, हजारों झुग्गीवासियों के लिए पक्के घर बना रही है...जहां झुग्गी है वहां अच्छे घर दे रही है। मोदी के पास अपना कोई घर नहीं है... लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब के पास अपना घर हो। शीशमहल बनाने वाले, जनता के करोड़ों रुपये लुटाने वाले कभी गरीब के घर के बारे में नहीं सोच सकते। आप सभी को इनकी (AAP-दा वालों की) एक और चाल से सावधान रहना है। AAP-दा को हार का एहसास हो चुका है, इनके हर विधायक को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है।'

 

उन्होंने कहा, 'इसलिए AAP-दा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे एक दूसरे से गठबंधन कर लिया है। AAP-दा कोशिश कर रही है कि उसका नहीं तो कांग्रेस का विधायक जीत जाए, ताकि बाद में मिलकर सत्ता हथियाने का काम हो जाए, ऐसे तो दिल्ली पर डबल आपदा आ जाएगी। इसलिए आपको घर-घर जाना है और सबको कहना है कि कमल निशान पर ही वोट दें। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। आप याद रखना - AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।'

 

यह भी पढ़ेंः 'यमुना में जहर' पर नायब सैनी ने आचमन से दिया जवाब, AK को बताया झूठा

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap