logo

ट्रेंडिंग:

बिहार: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगा ब्याज, नीतीश कुमार का एलान

चुनावी साल में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एलान कर दिया है कि अब स्टू़डेंट क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोगों को ब्याज नहीं चुकाना होगा।

Nitish Kumar

बिहार के CM नीतीश कुमार, Photo Credit: Nitish Kumar X Handle

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे सीएम नीतीश कुमार ने एक नया एलान किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि पहले से जारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों से जो ब्याज लिया जाता था, अब वह नहीं लिया जाएगा। पहले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए कर्ज लेने वाले छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज चुकाना होता था। महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों से सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज लिया जाता था लेकिन अब यह कर्ज भी ब्याज मुक्त होगा।

 

इसी के साथ कर्ज लौटाने की अवधि भी बढ़ा दी गई है। पहले इन कर्ज को 5 साल में लौटाना होता था। अब 2 लाख रुपये तक की राशि लौटाने के लिए 5 के बजाय 7 साल का समय दिया जाए। इतना ही नहीं, 2 लाख रुपये से ज्यादा के कर्ज को लौटाने की अवधि अब 7 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर लगेगी रोक? SC ने 9 राज्यों को भेजा नोटिस

क्या बोले CM नीतीश कुमार?

 

इस बारे में CM नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बिहार में 7 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए 2 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर और महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले एजुकेशन लोन की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।'

 

 

उन्होंने आगे लिखा है, 'साथ ही 2 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन को 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) में और 2 लाख से ऊपर के लोन को 84 मासिक (7 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए दिए जाने वाले एजुकेशन लोन में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।'

 

यह भी पढ़ें- छापेमारी में मिले करोड़ों रुपये, असम की अधिकारी नूपुर बोरा गिरफ्तार

 

एक अनुमान के मुताबिक, इस घोषणा से लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिन्हें अपने कर्ज पर ब्याज नहीं चुकाना होगा।

नीतीश कुमार के अन्य एलान

 

बताते चलें कि चुनावी साल में नीतीश कुमार कई बड़े एलान कर चुके हैं। ज्यादातर एलान ऐसे हैं जिनसे किसी न किसी वर्ग को टारगेट करने की कोशिश भी की गई है। आइए ऐसी ही घोषणाओं के बारे में जान लेते हैं:-

  • 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा
  • शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू
  • महिलाओं के लिए भी डोमिसाइल नीति लागू
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई गई
  • स्कूल के नाइट कार्ड को वेतन दोगुना किया
  • आशा-ममता का मानदेय बढ़ाया
  • आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा
  • रसोइया-सहायक का मानदेय बढ़ाया
  • फिजिकल टीचर-अनुदेशक का वेतन दोगुना किया 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap