• PATNA
05 Nov 2025, (अपडेटेड 05 Nov 2025, 11:51 AM IST)
तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने 43 उम्मीदवार उतारे हैं जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका नुकसान RJD को सकता है।
तेज प्रताप और तेजस्वी, Photo Credit- Social Media
बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में चल रहे पारिवारिक घमासान के बारे में सब जगजाहिर है। लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी से बेदखल कर दिया। पार्टी से आधिकारिक तौर पर बाहर निकलने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाने की घोषणा कर दी और इस बार के होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के 43 प्रत्याशी उतार दिए। अब सवाल यह है कि उनके 43 उम्मीदवार क्या राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का खेल बिगाड़ पाएंगें?
तेजस्वी यादव ने 2 नवंबर को महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपने भाई तेज प्रताप के खिलाफ और RJD के प्रत्याशी मुकेशरौशन के लिए रैली की थी। यहां तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है, इसलिए पार्टी के चुनाव चिह्न पर वोट कीजिए। तेजस्वी ने अपने बड़े भाई का नाम लिए बिना उनके खिलाफ वोट डालने की अपील कर दी। मुकेशरौशन महुआ से मौजूदा विधायक हैं।
किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि तेजस्वी अपने भाई के खिलाफ प्रचार करेंगे पर जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, स्थिति काफी बदली है। तेज प्रताप ने भी राघोपुर में रैली की और अपने कैंडिडेट प्रेम कुमार के लिए वोट मांगा। राघोपुरRJD का गढ़ रहा है और यह सीट भी यादवों के दबदबे वाली है। अगर यहां यादवों का वोट बैंक बंटता है तो तेजस्वी की राह आसान नहीं होगी।
तेज प्रताप ने बिहारमें कुल 43 सीटों पर अपनेउम्मीदवारउतारेहैं। इनमेंसेज्यादातरसीटेंयादवबहुलहैंऔरइनसीटों पर RJD का दबदबा रहा है। जैसे बख्तियारपुर से गुलशन यादव JJD से उम्मीदवार हैं जबकिRJD केअनिरुद्धयादव 2020 मेंजीतमिलीथीऔरइसबारभीवहीउम्मीदवारहैं। तेज प्रताप की पार्टी में इस बार ऐसे कई उम्मीदवारों को टिकट दियाहैजिन्हेंRJD याजनसुराजसेटिकटनहींमिला।
तेजप्रतापRJD सेटिकटनहींमिलनेकेकारणपार्टीसेनाराजहोकरअलगहोगए। उनकाकहनाहैकिमहुआसेRJD केउम्मीदवारमुकेशरौशनको हर हाल में हराना चाहते हैं। महुआ से असदुद्दीनओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। इससे मुस्लिमों का वोट बंटने की पूरी आशंका जताई जा रही है जिसका सीधा नुकसान RJD को हो सकता है।
राघोपुर से तेज प्रताप के मौसेरे भाई के लड़के को JJD से टिकट मिला है। प्रेम कुमार के उतरने से यादव वोटों के बंटने की उम्मीद जताई जा रही है। सबका ऐसा मानना है कि लालू के बड़े बेटे के लिए लोगों के मन से सहानुभूति है जिसका नुकसान RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव को हो सकता है।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर विधानसभा से तेज प्रताप ने अजय कुमार बुल्गानिन को अपना उम्मीदवार बनाया है। अजय यहां से तीन बार विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं। यादव जाति से ताल्लुक रखने वाले अजय फरवरी 2005 में RJD के टिकट पर चुनाव जीत चुके थे।
कुल मिलाकर तेज प्रताप ने जहां भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं उनका अपना कोई वोट बैंक नहीं है। इससे यह हो सकता है कि RJD के वोट बैंक में सेंध लग जाए। महुआ सीट से 2015 में तेज प्रताप चुनाव जीत चुके थे। बाद में उन्हें 2020 में समस्तीपुर जिले के हसनपुर सीट पर भेज दिया था। तेज प्रताप हसनपुर नहीं जाना चाहते थे पर पार्टी के दबाव में जाना पड़ा था।