logo

ट्रेंडिंग:

अभय से कुसुम देवी तक, बिहार में टिकट कटने पर कौन-कौन नेता फूट-फूटकर रो पड़े?

टिकट न मिलने का गम क्या होता है? इस समय बिहार के नेताओं से पूछिए। कई नेता वर्षों से अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करते हैं, लेकिन उम्मीदवारों की सूची से जब उनका नाम गायब होता है तो दर्द सोशल मीडिया पर छलक पड़ता है। आज बिहार के ऐसे ही 5 नेताओं का जिक्र, जो टिकट न मिलने के बाद फूट-फूटकर रो पड़े।

Bihar Election News.

अभय कुमार सिंह और रेयाजुल हक राजू। (Photo Credit: Social Media)

बिहार विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने में जुटे हैं। एक सीट पर एक ही दल से टिकट के कई दावेदार हैं। मगर मिलना सिर्फ एक को है। बाकी नेताओं की नाराजगी का सामना दलों को करना पड़ रहा है। बिहार में अभी तक ऐसे कई नेताओं के वीडियो सामने आ चुके हैं, जो टिकट नहीं मिलने के बाद फूट-फूटकर रो पड़े। ताजा वीडियो समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता अभय कुमार सिंह का सामने आया है। 

 

अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा सीट से एलजेपी की टिकट मांग रहे थे। पिछला चुनाव अभय ने एलजेपी की टिकट पर लड़ा था। इस बार पहले मोरवा सीट एलजेपी के खाते में आई। बाद में नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की तो गठबंधन के तहत यह जेडीयू को दे दी गई। अब यहां से पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद जेडीयू के प्रत्याशी होंगे। अभय ने राजनीति छोड़ने का एलान किया और पार्टी पर टिकट बांटने में पक्षपात और धांधली करने का आरोप लगाया। अभय सिंह ने कहा कि किसी ने मुझसे ज्यादा पैसा दिया है, इसलिए उसे टिकट मिला। मैं अब राजनीति छोड़ रहा हूं।

 

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP की पहली लिस्ट जारी, सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट

और कौन-कौन रोया?

रेयाजुल हक: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक का टिकट काटा तो वह भी फूट-फूट कर रो पड़े। वे बरौली विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने पर रेयाजुल हक राजू ने आरजेडी को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर रेयाजुल ने रोते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया। उनका कहना है कि अब वह बसपा से चुनाव लड़ेंगे। साल 2015 में रेयाजुल हक राजू ने आरजेडी के टिकट बरौली से विधानसभा का चुनाव जीता था।

 

इरफान आलम: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के करीबी इरफान आलम को कांग्रेस की टिकट की चाहत थी। कसबा विधानसभा सीट से दावेदारी ठोंकी। मगर पप्पू यादव की करीबी भी काम नहीं आई। कांग्रेस ने कसबा सीट से उनकी जगह तीन बार के मौजूदा विधायक मो. आफाक आलम पर विश्वास जताया। टिकट न मिलने के बाद इरफान आलम का एक वीडियो सामने आया। इसमें वह फूट-फूटकर रोने लगे। इरफान पहले जेडीयू में थे, लेकिन पिछले साल पप्पू यादव की लोकसभा चुनाव में खूब मदद की। बदले में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में जेडीयू ने निष्कासित किया तो कांग्रेस का दामन थामा।

 

यह भी पढ़ें: अनंत सिंह, सम्राट चौधरी और तेज प्रताप यादव में से सबसे अमीर नेता कौन है?

 

अजीता पांडे: टिकट कटने के बाद कांग्रेस नेता अजीता पांडे का एक भावुक वीडियो सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीता पटना ग्रामीण से टिकट की दावेदार थीं। अजीता का आरोप है कि कांग्रेस ने पुराने कार्यकर्ताओं की जगह बीजेपी से आए हुए लोगों को टिकट दिया। उन्होंने अपनी भावुक अपील में कहा, 'सोनिया जी, अगर ऐसे लोगों को टिकट दिया तो कांग्रेस बर्बाद हो जाएगी।' अजीता पांडे ने आगे कहा कि पुराने कांग्रेस अशोक गगन को टिकट का वादा किया गया था, लेकिन उनका टिकट काट दिया गया।

 

 

 

 

कुसुम देवी: बीजेपी ने गोपालगंज सदर से विधायक कुसुम देवी का टिकट काट दिया है। पार्टी ने जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट कटने की सूचना जब कुसुम देवी को मिली तो वे अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि 20 साल पार्टी की सेवा की। मेरे साथ अन्याय हुआ है। पार्टी मेरी गलती बताए।  

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap