logo

ट्रेंडिंग:

'लीडर नहीं रीडर के रूप में बोलते हैं', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार

महाकुंभ में भगदड़ को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है।

Yogi Adityanath । Photo Credit: PTI

योगी आदित्यनाथ । Photo Credit: PTI

प्रयागराज के महाकुंभ में कुछ दिन पहले मची भगदड़ पर को लेकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है। मृतकों के आंकड़े को सरकार के सामने रखने की बात कहने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसका जवाब देते हुए उन्हें सनातन विरोधी बताया और कहा कि इनका बयान शर्मनाक है। 

 

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है। ऐसे तत्त्वों द्वारा शरारत पर शरारत करते हुए नित नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का वक्तव्य इस ओर सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है।

 

आगे उन्होंने कहा, 'ये दोनों वक्तव्य न सिर्फ इनके सनातन विरोधी चरित्र को उजागर करता है बल्कि उनकी उस गिद्ध दृष्टि को भी उजागर करता है जो लगातार इस महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से दुष्प्रचार कर रहे हैं।'

सनातन विरोध होने की प्रतिस्पर्द्धा

यूपी के सीएम ने आगे कहा, 'इनका यह बयान न सिर्फ सनातर धर्म पर प्रहार है बल्कि निंदनीय भी है और शर्मनाक भी। कांग्रेस अध्यक्ष का यह कहना कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हजारों लोग मर गए, हमें अफसोस होता है कि एक इतना वरिष्ठ नेता से अपेक्षा की जाती है एक मर्यादित बयान संसद में रखें।'

 

आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'दोनों नेताओं में एक प्रतिस्पर्द्धा है कि दोनों में कि कौन कितना सनातन विरोधी बयान दे सके। यह कहना कि कोई आंकड़े पेश नहीं किए गए ...यहां से प्रशासन से जो आंकड़े दिए गए, उन आंकड़ों को मैंने भी सबके सामने रखा। घटना दुखद थी। हर व्यक्ति दुखी था। जितने क्विक रिस्पॉन्स से मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआएफ , सिविल डिफेंस सबने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। अपने आप में एक मिसाल है।'

 

 

यह भी पढे़ंः 'लाशें पड़ी थीं, आपने फूल बरसाए', महाकुंभ की भगदड़ पर बोले अखिलेश यादव

‘दोनों दल चाहते थे कि हादसा हो’

आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'करोड़ों लोग प्रयागराज में उस दिन उपस्थित थे। ये दोनों दल चाहते थे और सनातन विरोधी चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाए। हमारी कोशिश थी कि हम इसे जीरो हादसे पर ले जाएं लेकिन दुर्भाग्य से घटना हो गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का यह बयान भी कि 100 करोड़ के मुआवजे की घोषणा की थी, उन्हें बयान थोड़ा पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग 12 बजे सोकर उठने वाले लोग हैं, इसलिए कार्यालय स्टाफ इन्हें जो भी लिखकर दे देता है उसे ये एक लीडर के रूप में नहीं बल्कि एक रीडर के रूप में पढ़ते हैं।'

दोषियों को सजा मिलेगी

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया महाकुंभ में आ रही है लेकिन सनातन के खिलाफ सुपारी लेने वाले इन लोगों ने षडयंत्र गढ़ने में लिप्त हैं, इनका षडयंत्र हम बेनकाब करेंगे और इन्हें कैसे सजा दिलाई जाती है, यह भी आप देखेंगे। 


यह भी पढ़ें- 'किस मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं?' असम सरकार से SC ने क्यों कहा ऐसा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap