बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हाल ही में फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इससे पहले आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (2018) और 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) में रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। आमिर ने इन दोनों फिल्मों में पानी की तरह पैसा बहाया था। आमिर कोमल नहाटा के शो गेम चेंजर में शामिल हुए थे। शो पर उन्होंने बताया कि किन कारणों से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली?
आमिर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं लाल सिंह चड्ढा के वक्त बहुत ओवर कॉन्फिडेंट हो गया था। मैंने एक के बाद एक हिट दी थी। मैंने यही गलती कर दी थी। 2001 के लगान से लेकर 2017 तक के बीच में मेरी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई थी जिसमें 3 इडियट्स, पीके, दंगल और गजनी जैसी फिल्में शामिल हैं लेकिन जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। यह एक सुनहरे सफर का अंत था। इसके बाद लाल सिंह चड्ढा ने इस घाव को और गहरा कर दिया।'
यह भी पढ़ें- 'राइज एंड फॉल' में छाए पवन सिंह, टीवी के बड़े चेहरे शो में हो गए गुम
कहां चूके आमिर खान?
आमिर ने इंटरव्यू में बताया, 'वह आमतौर पर हर प्रोडक्शन का मूल्याकंन इकोनॉमिक फिल्टर के तहत करते हैं। वह इस बात को ध्यान में रखते हैं कि फिल्म भले ही रिकॉर्ड न तोड़ पाएं लेकिन फाइनेंशियल लॉस को रीकवर कर लें। हमने लाल सिंह चड्ढा के समय इस फिल्टर पर ध्यान नहीं दिया था।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस पर ध्यान देने की बजाय कि फिल्म कितनी कमा सकती है। मैंने इस बात पर ध्यान दिया कि फिल्म को कोई नुकसान नहीं होनी चाहिए। दुर्भाग्य से मैंने लाल सिंह चड्ढा को उस फिल्टर के हिसाब से नहीं देखा। आप जब जानते हैं कि आपकी फिल्म 120 करोड़ रुपये कमाएगी तो आप ज्यादा से ज्यादा 80 करोड़ लगाएंगे। आम तौर पर आपकी फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ होना चाहिए हालांकि हमने 200 करोड़ खर्च कर दिए।'
यह भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के प्रोमो में दिखे सिद्धू, कब और कहां देखें शो?
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बजट 200 करोड़ था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 133.5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने फिल्मों से ब्रेक लेना का ऐलान किया था। इस साल उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई थी जिसका बजट 122 करोड़ था और फिल्म ने करीब 266 करोड़ का बिजनेस किया है। वह हाल ही में साउथ की फिल्म 'कूली' में कैमियो रोल में नजर आए थे।