ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल हो गए है। पिछले एक साल से लगातार कपल के तलाक की खबरें आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर यहां तक दावा किया जा रहा था कि ऐश्वर्या अपनी मां के घर पर रहने लगी हैं। फिल्म मेकर प्रहलाद ककड़ ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरों का सच बताया है।
प्रहलाद कक्कड़ ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि ऐश्वर्या अपनी मां के घर किस वजह से आती रहती हैं? उन्होंने तलाक की खबरों को अफवाह बताया है। फिल्म मेकर प्रहलाद उसी बिल्डिंग में रहते हैं जिसमें ऐश्वर्या की मां रहती हैं।
यह भी पढ़ें- वरुण और जाह्नवी की 'सनी संस्कारी...' को दर्शकों ने क्यों बताया क्रिंज?
ऐश्वर्या क्यों जाती हैं अपनी मां के घर?
प्रहलाद ने बताया, 'ऐश्वर्या की मां की तबीयत ठीक नहीं रहती हैं। वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद अपनी मां के घर आ जाती हैं और उनके साथ समय बिताती हैं। वह अपनी मां के बहुत करीब हैं और उन्हें अपनी मां की बहुत ज्यादा चिंता रहती हैं।'
प्रहलाद से पूछा गया कि ऐसी खबरें आई थी कि ऐश्वर्या की सास जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन से नहीं बनती हैं इसीलिए अपनी मां के घर चली गई थी? इस सवाल का जवाब देते हुए फिल्म मेकर ने कहा, 'तो क्या हुआ, ऐश्वर्या उस घर की बहू हैं और वहीं घर चलाती हैं। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं कि वह वहां क्यों थी? लोगों का कहना था कि तलाक के बाद वह अपनी मां के साथ रहती हैं लेकिन ऐश्वर्या अपनी मां के साथ टाइम स्पेंड करने आती हैं। वह भी तब जब उनकी बेटी स्कूल में होती हैं। वह रविवार के दिन नहीं आती हैं।'
यह भी पढ़ें- टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का ट्रेलर आउट, करण के चैट शो से हुई तुलना
ऐश्वर्या ने तलाक की खबरों पर क्यों नहीं दिया जवाब?
प्रहलाद ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि उन्हें अपनी मां की चिंता हैं, कभी-कभी अभिषेक बच्चन भी उनसे मिलने आते हैं। अगर ऐसा कुछ होता तो वह क्यों मिलने आते? आपने ध्यान दिया होगा कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने इन खबरों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। तुम भौंकते रहो। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी गरिमा का ध्यान रखा हैं और इस कारण से पत्रकार उनसे नफरत करते हैं।'
अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच में 'उमराव जान' और 'गुरु' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी। कपल ने साल 2007 में शादी की थी। 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या को जन्म दिया था।