काजोल और ट्विंकल खन्ना का चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शो के प्रोमो में सेलेब्स एक -दूसरोे संग मस्ती करते नजर आए।
काजोल और ट्विंकल खन्ना, Photo Credit : Amazon Prime
काजोल और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियां हैं। दोनों अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। बॉलीवुड की ये दोनों अभिनेत्रियां नया चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' लेकर आ रही हैं। इस शो में सेलेब्स अपने दिल के राज खोलेंगे। साथ ही जमकर मस्ती करते दिखाई देंगे। हाल ही में मेकर्स ने शो का शानदार ट्रेलर रिलीज किया है।
ट्रेलर में सलमान, आमिर खान, गोविंदा, चंकी पांडे, अक्षय कुमार, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर समेत तमाम सितारे नजर आए। ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
ट्रेलर की शुरुआत आमिर खान और सलमान खान के साथ होती है। काजोल सलमान से पूछती हैं कि आप हमारी शो को कैसे प्रमोट करेंगे? इसके जवाब में सलमान कहते हैं, 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल टू स्टार'। वहीं, आमिर कहते हैं कि दोनों कैसे फटाफटा हमारा मजाक उड़ा रही हैं? सलमान और आमिर के बीच में ब्रोमांस देखने को मिल रहा है। इसी प्रोमो में सलमान कहते हैं कि मेरा पूरा करियर सिर्फ 3 एक्सप्रेशन पर चल रहा है।
ट्रेलर के एक सेगमेंट में सेलेब्स एक- दूसरे की खिल्ली उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल अपने गेस्ट को जवाब देने से भी पीछे हटती नजर नहीं आ रही हैं।
गोविंदा और चंकी पांडे के बीच में जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली है। गोविंदा अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इसके अलावा करण जौहर और जाह्नवी कपूर के बीच में फन बैटर देखने को मिलता है। विक्की कौशल कहते हैं कि आप हमें मुश्किल में डाल दोगे।
शो का ट्रेलर लोगों को काफी मजेदार लग रहा है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'कॉफी विद करण का फीमेल वर्जन'। दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'लंबे समय बाद कोई फनी शो आ रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शो पर अक्षय कुमार और अजय देवगन को साथ लेकर आओ।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सलमान और गोविंदा है सबसे मस्त।' चौथे व्यक्ति ने लिखा, 'शो का ट्रेलर तो मस्त लग रहा है।' 25 सितंबर से यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।