77वें एमी अवॉर्डस का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में हुआ। एमी अवॉर्ड्स को अभिनेता बारगेट्ज ने होस्ट किया। इसके जरिए कलाकारों को उनके दमदार अभिनय के लिए सम्मानित किया जाता है। एमी अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी हैं।
वेब सीरीज एडोलसेंस ने 6 अवॉर्ड जीते। शो के लीड अभिनेता ओवेन कूपर को उनके दमदार अभिनय के लिए एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। वह ऐमी अवॉर्ड्स जीतने वाले सबसे कम उम्र के कलाकार है। ओवने महज 15 साल के हैं। उनकी विनिंग स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एमी में 'एडोलेसेंस' के अलावा मेडिकल ड्रामा 'द पिट' और 'द स्टूडियो' का दबदबा रहा। एमी अवॉर्ड्स में कॉमेडी सीरीज द स्टूडियो ने 13 अवॉर्ड जीते।
यह भी पढ़ें- रवीना टंडन से सुनील शेट्टी तक, भारत-पाक मैच पर क्या बोले सेलेब्स?
देखें विनर्स की लिस्ट
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस - ब्रिट लोअर (सेवरेंस)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर- नोआ वाइल (द पिट)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कैथरीन लानासा ( द पिट)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर- ट्रामेल टिलमैन (सेवरेंस)
आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज- द पिट
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज- द स्टूडियो
यह भी पढ़ें- पहली पत्नी को याद कर इमोशनल हुए पवन सिंह, दूसरी से होने वाला है तलाक
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट ( हैक्स)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- सेठ रोजन ( द स्टूडियो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- जेफ हिलर, समबडी समव्हेयर
आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- रॉबी हॉफमैन ( हैक्स)
आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- ब्रायन कैंस्टन ( द स्टूडियो)
आउटस्टैंडिंग लीड ऐक्ट्रेस लिमिटेड, एंथोलाजी सीरीज - क्रिस्टिना मिलियोटी ( एडोलेसेंस)
आउटस्टैंडिंग लीड ऐक्टर लिमिटेड, एंथोलाजी सीरीज- स्टीफन ग्राहम (एडोलेसेंस)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग ऐक्टर लिमिटेड, एंथोलाजी सीरीज- ओवेन कूपर (एडोलसेंस)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस लिमिटेड, एंथोलाजी सीरीज- एरिन डोहर्टी, एडोलसेंस
आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज - द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट