logo

ट्रेंडिंग:

पहली पत्नी को याद कर इमोशनल हुए पवन सिंह, दूसरी से होने वाला है तलाक

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पहले ही दिन से 'राइज एंड फॉल' में छाए हुए हैं। उन्होंने पहली बार पब्लिक में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है।

pawan singh affair

पवन सिंह, Photo Credit: Pawan Singh Instagram Video

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है। शो में भोजपुरी अभिनेता और सिंगर पवन सिंह ने भी हिस्सा लिया है। वह पहले ही दिन से चर्चा में बने हुए हैं। पवन सिंह ने शो में अपने पहली पत्नी और अफेयर के बारे में बात की।

 

पवन सिंह अपनी पहली पत्नी को याद करके भावुक हो जाते हैं। उन्होंने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बात की हैशो में अर्जुन बिजलानी और नयनदीप रक्षित पवन सिंह के साथ बैठे हुए थेअर्जुन ने पवन सिंह से पूछा कि क्या आपको कभी शादी का ख्याल नहीं आया? 

 

यह भी पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' को आमिर का ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा, खुद गिनाईं गलतियां

पहली पत्नी को यादकर भावुक हुए पवन सिंह

इसका जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा, 'मेरी शादी हुई थी लेकिन मेरी दुनिया उजड़ गईउन्होंने शादी के तीन महीनों बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया थाउन्होंने आत्महत्या कर ली थीवह देवी थीं जिसे मैंने खो दिया था।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़े हुए। हम जिस लाइन में हैं जब आप लगातार किसी के साथ काम करने लगते हैं। लोग बोलते हैं ना कि एक जानवर को भी घर में रखने लग जाएंगे तो लगाव हो जाता है। मेरे साथ ही वही हुआ कहीं किसी के साथ नजदीकियां बढ़ी थीं लेकिन परिवार को सही नहीं लगा। मेरे परिवार ने मेरा घर कहीं किसी के साथ बसाया। जब वह घर बसने लगा तो उसमें भी हमें धक्का लगा। फिलहाल वह मामला तलाक पर चल रहा है। मैंने बचपन से यही ठाना था कि मेरा रिश्ता वही होगा जहां परिवार चाहेगा। यह फैसला मैं खुद नहीं कर सकता था। मैं लव मैरिज नहीं कर सकता था।'

 

यह भी पढ़ें- 'राइज एंड फॉल' में छाए पवन सिंह, टीवी के बड़े चेहरे शो में हो गए गुम

पवन ने ज्योति सिंह संग की थी दूसरी शादी

पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। साल 2015 में उनकी पहली पत्नी प्रिया कुमारी सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पवन का नाम अक्षरा सिंह के साथ जुड़ा था। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी कर ली थी।

 

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगया था कि वह उनसे कई बार बात करने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन अभिनेता उनसे मिलना नहीं चाहते हैं न ही उनके कॉल्स का जवाब देते है। ज्योति ने कहा था कि पवन सिंह के अत्याचार के चलते आत्महत्या करने की सोच रही हैं।

 

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap