logo

ट्रेंडिंग:

रवीना टंडन से सुनील शेट्टी तक, भारत-पाक मैच पर क्या बोले सेलेब्स?

भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच होने वाला है। आइए जानते हैं सेलेब्स ने इस मैच को लेकर क्या रिएक्शन दिया है।

celebs reaction on india pakistan

सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और अशोक पंडित

दुबई में इन दिनों एशिया कप चल रहा है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच में तनावपूर्ण स्थिति के चलते माहौल थोड़ा अलग है। कुछ लोगों का कहना है कि यह मैच नहीं होना चाहिए था। जबकि कुछ लोग इसका सपोर्ट कर रहे हैं।

 

आम लोगों की तरह बॉलीवुड के कलाकार भी भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाले मैच को लेकर उत्साहित रहते हैंआइए जानते हैं इस मैच को लेकर सेलेब्स ने क्या रिएक्शन दिया है

 

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच फ्री में कहां देखें? मोबाइल पर यहां नहीं लगेगा पैसा

सेलेब्स ने मैच को लेकर दिया रिएक्शन

केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने लिखा, 'यह एक विश्व खेल संस्था हैउन्हें उन नियमों का पालन करना होगा क्योंकि कई अन्य खेल हैं और उनमें कई सारे एथलीट शामिल हैं। मुझे लगता है कि यह भारतीय का व्यक्तिगत निर्णय है। फिर चाहे हम इसे देखना चाहते हैं या फिर नहीं देखना चाहते हैं। आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते हैं क्योंकि वे खिलाड़ी है। उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जानी चाहिए। मुझे लगता है कि यह कॉल हमारा खुद है कि हम मैच देखना चाहते हैं या नहीं।'

 

रवीना टंडन ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम के लोग अपने घुटनों पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलें।' 

 

जायद खान ने टीम इंडिया का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, 'भारत हर किसी पर भारी पड़ने वाला है। आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है। मेरा मानना है कि भारत एक शानदार टीम ह और मुझे लगता है कि 100% भारत जीतने वाला है।'

 

जब जायद से पूछा गया कि क्या भारत को राजनीतिक तनाव के बावजूद खेलना चाहिए? उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं यार। खेल खेल होता है। उसमें क्या है। वहां जितने थोड़े संबंध बन सकते हैं बनने दो।'

 

यह भी पढ़ें- पहली पत्नी को याद कर इमोशनल हुए पवन सिंह, दूसरी से होने वाला है तलाक

अशोक पंडित ने किया विरोध

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इस मैच का विरोध किया है। उन्होंने इसे देश के लिए काला दिन बताया है। उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, हम इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं। हमारे क्रिकेटरों में इतनी शर्म होनी चाहिए। पैसा ही सब कुछ नहीं है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap