logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाकिस्तान मैच फ्री में कहां देखें? मोबाइल पर यहां नहीं लगेगा पैसा

एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला किस चैनल पर आएगा? मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं? सब कुछ इस रिपोर्ट में जानिए।

India vs Pakistan Asia Cup

भारदतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा। (Photo Credit: Sony Sports Network/X)

एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले की घड़ी आ गई है। आज (14 सितंबर) दुबई में रात 8 बजे से भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला खेलना जाना है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों की भिड़ंत का इंतजार फैंस हमेशा बेसब्री से करते हैं। मगर मौजूदा हालातों को देखते हुए इस बार माहौल अलग है।

 

साथ ही एशिया कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा न देकर, फैंस की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है, जिससे भारत-पाक मैच की उतनी उत्सुकता नहीं है। हालांकि ज्यादातर फैंस को जानकारी नहीं है कि वे इस बड़े मैच को फ्री में देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला कहां मुफ्त में देखा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 5 अनजान पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम

 

क्या फ्री में देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच?

हां, भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को आप फ्री में टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं। अगर आपके पास सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इस हाई-वोल्टेज मैच के लाइव टेलिकास्ट का मजा डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि डीडी फ्री डिश पर भी भारत-पाकिस्तान मैच आएगा। गौरतलब है कि डीडी फ्री डिश एशिया कप 2025 में सिर्फ भारत के मैचों का प्रसारण करेगा। यानी भारत-पाकिस्तान मैच भी फैंस फ्री में देख सकते हैं।

 

अब आते हैं मोबाइल यूजर्स पर। एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप्प और वेबसाइट पर हो रही है। जिनके पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन नहीं है, उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए जेब ढीली करनी होगी। इस महामुकाबले को मोबाइल पर फ्री में देखने के लिए आपको 'WAVES' ऐप्प डाउनलोड करना होगा। 'WAVES' सरकारी OTT प्लेटफॉर्म है, जहां भारत-पाकिस्तान मुकाबले की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?

भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

 

पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आग (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap