logo

ट्रेंडिंग:

'हेरा फेरी 3' विवाद के बाद परेश रावल का प्रियदर्शन संग रिश्ता कैसा है?

परेश रावल अपनी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में परेश ने बताया कि विवाद होने के बाद भी निर्देशक प्रियदर्शन संग अच्छा रिश्ता है।

Paresh Rawal

परेश रावल (Photo credit: Social media)

इस साल फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबूराव) की तिकड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने वाली हैं। तीनों को साथ में देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। परेश रावल ने मई महीने में ऐलान किया था कि वह इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। उनके इस बयान से सिर्फ फैंस ही नहीं उनकी टीम भी हैरान थी। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था लेकिन बाद में चीजें ठीक हो गई।

 

परेश रावल से पूछा गया कि विवाद के बाद उनका निर्देशक प्रियदर्शन संग अब कैसा रिश्ता है? परेश रावल ने जवाब देते हुए कहा, 'कई चीजें हुई लेकिन इससे मेरा प्रियदर्शन के साथ जो रिश्ता है उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे रिश्ता खराब नहीं होता है। बल्कि जो कुछ भी हुआ उससे हमारा रिश्ता और अधिक मजबूत हो गया है। हम दोनों ने सही रास्ते का चुना। घाव भर गया है और हमारा रिश्ता बेदाग है।'

 

यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2025: ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, देखें विनर्स की लिस्ट

कब शुरू होगी 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग?

परेश रावल कहा कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी और मार्च महीने में शुरू होगी। इस समय काम चल रहा है। परेश रावल से पूछा गया कि अगर बाबूराव का स्पिन ऑफ बनाया जाता है तो इसमें श्याम और राजू की जरूरत होगी? 

 

परेश ने कहा, 'मैं लालची अभिनेता नहीं हूं। मैं बेवकूफ भी नहीं हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो यह मान लें कि दुनिया उसकी वजह से चलती है। यहां तक कि अगर किसी दिन एक स्टैंडलोन फिल्म बनती है को श्याम और राजू भी वहां होने चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें- रवीना टंडन से सुनील शेट्टी तक, भारत-पाक मैच पर क्या बोले सेलेब्स?

इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश रावल

परेश रावल ने प्रियदर्शन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। 'हेरा फेरी' पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। इसके अलावा 'थामा', 'वेलकम: टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap